करोड़ो रुपए के शारदा घोटाले मे एक नया मोड़ आया है। प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी ) ने मामले से पर्दा उठाते हूऐ शारदा की करीब 60 करोड़ रुपए की बेनामी अचल संपत्ती जमीन और शराब के ठेकों का पता लगाया है। और यह सारी संपत्ती निवेशको से हेराफेरी किए गऐ पैसो से कोलकाता के प्रमुख शहरो मे खरीदी गई है।
बेनामी अचल संपत्ती का खुलासा
केन्द्रीय जांच एजेंसी की छानबीन मे ऐसे दस्तावेज हाथ लगे है जिसमे कोलकाता के हाई-फाई इलाके मे 68 एकड़ भु-खंड खरीदने के बारे मे जानकारी मिली है। यह खरीदारी बे-नामी लेनदेन के जरीए की गई है और न ही इस सौदे का कोई अधिकृत पंजीकरण किया गया है। अभी तक की सारदा घोटाले की जांच मे जांच एजेंसी ने इतनी बड़ी मात्रा मे सारदा की बे-नामी संपत्ती का सुराग लगा पाई है। घोटाले के सामने आने के निवेशक हक्के बक्के रह गऐ गऐ थे।घटनाक्रम से जुड़े सूत्र ने पेट्र को बताया कि एजेंसी ने मामले में लिप्त कुछ प्रमुख लोगों के ई-मेल और सेलफोन संदेशों पर से पर्दा उठाया है। इनमें से पौंजी घोटाले के मुख्य आरोपी सुदीप्त सेन का बेटा शुभजित भी मुख्यरुप से शामिल है।
संपत्ती की आंकी रकम 60 करोड़ रुपए
इन सम्पत्तियों का बाजार मूल्य करीब 60 करोड़ रुपए आंका गया है। मामले मे जानकार सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी ने अब पश्चिम बंगाल भूमि और राजस्व विभाग की ओर रुख करते हुऐ कुछ बैंकों से भी संपर्क साधा है ताकि इन संपत्तियों की खरीद के बारे में कुछ और महत्वपुर्ण जानकारी मिल सकें। सूत्रों के अनुसार निवेशकों के पैसे की मनीलांड्रिंग कर उसी धन से मदिरालय ( शराब का ठेका ) की खरीदारी की गई। यह खरीदारी इस मामले में लिप्त कुछ व्यक्तियों द्वारा की गई। मामले मे सक्रिए सभी लोगो पर जांच एजेंसी निगाहें गाढ़े बैठी है। पहले के मुकाबले जांच एजेंसी अब मामले मे सख्ती से पेश आती नज़र आ रही है।
बैंक शाखा का लाॅकर भी जब्त
जांच मे आई रफ्तार के बाद ईड़ी के कोलकाता स्थित मंड़ल कार्यालय ने एक प्रमुख निजी बैंक की शाखा का लाॅकर भी जब्त किया है जो की सोने के आभुषण से भरा हुआ था। जिसे जल्द ही मनीलांड्रिंग रोधी कानून के तहत कुर्क किया जा सकता है। केन्द्रीय जांच एजेंसी ने पिछले सप्ताह सुदीप्त की पत्नी पियाली सेन और बेटे शुभजित को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। दोनो पर संदिग्ध लेनेदन का आरोप है जिसकी वजह से यह पौंजी घोटाला हुआ जिसका पश्चिम बंगाल, ओडिशा और असम समेत हजारों निवेशकों को खामियाजा भुगतना पड़ा।
मामले मे नेताओ से पुछताछ
मामले की तय पहूंचने के लिए जांच एजेंसी ने मौजूदा कुछ सांसदो और तृणमुल कांग्रेस की बेलुघाट लोकसभा सीट से प्रत्याशी व कलाकार अर्पिता घोष सहित कई बड़े लोगो को पुछताछ के लिए बुलाया है। सुदीप्त सेन की पत्नी और बेटा इस समय ईडी की न्याययिक हिरासत में हैं। ईडी ने मामले में लिप्त कई फर्मो को भी हाल में समन जारी किया है। एजेंसी ने मामले में व्यक्तियों और उनकी फर्मो की 140 करोड़ रुपये की संपत्ति कि भी कुर्की की है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply