Sathi Shilpa कंपनी का प्राथमिक अभियुक्त गिरफ्तार
बिहार/बखरी (बेगूसराय) : बखरी पुलिस ने साथी शिल्पा कंपनी के दो वर्षो से फरार चल रहे प्राथमिक अभियुक्त पश्चिम बंगाल के जलपाईगुरी जिला निवासी अजीत कुमार साहा के पुत्र अनिमेष कुमार साहा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष इरशाद आलम ने बताया कि बखरी थाना कांड संख्या 103/13 में अनिमेष सहित कुल दस लोगों के विरुद्ध भादवि की धारा 406, 420 एवं 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। मालूम हो कि बखरी के स्टेशन रोड स्थित चिट फंड साथी शिल्पा के कार्यालय में तत्कालीन डीएसपी उपेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में छापामारी की गयी थी।
साथ ही तत्कालीन थानाध्यक्ष नीरज कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। कंपनी के कार्यालय एवं बैंक खाते को सील कर दिया गया था। उक्त कंपनी में अभी भी बखरी एवं आसपास के कई लोगों का पैसा फंसा है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply