नई दिल्ली। भारत के 7 बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंकों का टेलीफोन कनेक्शन ट्राई काट सकता है। टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने इन सातों बैंकों को अनरजिस्टर्ड टेलीमार्केटिंग के जरिए अपने प्रोड्क्टस बेचने का दोषी पाया है। ट्राई के आरोपों के घेरे में एसबीआई, पीएनबी, एक्सिस बैंक, सिटी बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक हैं। ट्राई ने इन बैंकों को सात दिन का अल्टीमेटम दिया है। ट्राई ने बैंकों को नोटिस थमाते हुए कहा कि 7 दिन के अंदर अनरजिस्टर्ड कॉल बंद होने चाहिए। ट्राई का कहना है कि ये सभी बैंक टेलीमार्केटिंग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।
गौरतलब है कि पिछले महीने भी ट्राई इन बैंकों को चेतावनी दे चुका है कि अगर इन बैंकों के खिलाफ अनरजिस्टर्ड कॉल या एसएमएस की 3 और की शिकायत मिली तो इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
दरअसल लोगों की शिकायत है कि टेलीमार्केटिंग पर ट्राई के सख्त निर्देशों के बावजूद बैंक, इंश्योरेंस कंपनियों के काफी कॉल आ रही हैं। ट्राई के मुताबिक टेलीमार्केटिंग कॉल के लिए कंपनियों का रजिस्ट्रेशन जरूरी है लेकिन ये सातों बैंक मोबाइल नंबर के जरिए ग्राहकों को फोन या एसएमएस करते पकड़े गए।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply