बहुचर्चित पीएसीएल इंडिया लिमिटेड मामले मे भारतीय प्रतिभूति एंव विनियम बोर्ड, (सेबी) ने अब कंपनी के खिलाफ कडा रूख अपना लिया है। इसके साथ ही सेबी ने निवोशको को भी आगाह किया है।
पीएसीएल द्वारा गत वर्ष गैर कानूनी तरीके से निवेशको से जूटाए गए 49, हजार करोड रूपए निवेशको को वापस करने के लिए सेबी ने कंपनी पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही सेबी ने निवेशको को सतर्क करते हुए कहा है कि वह समूह के किसी भी एजेंटो द्वारा मौजूदा योजनाओ मे किसी भी प्रकार के बदलाव के दबाव मे न आएं।
पीएसीएल जल्द ही लौटाएगी पैसे
पीएसीएल की इस योजना को देश मे अब तक की सबसे बडी पोंजी स्कीम मानी जा रही है। जिसको ध्यान मे रखते हुए सेबी ने उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद कंपनी के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है। जिससे सुनिश्चित हो सके कि मामले मे सही निवेशको को रिफंड किया गया है।
भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश आर एम लोढ़ा की अगुवाई वाली समिति इस बारे में सीबीआई से पीएसीएल से संबंधित दस्तावेज हासिल करने की प्रक्रिया में हैं जिससे निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए संपत्तियों का निपटान शुरू किया जा सके। नियामक ने कहा कि पीएसीएल की संपत्तियों की बिक्री के बाद पर्याप्त मात्रा में धन उपलब्ध होने के बाद उसके ग्राहकों से रिफंड के लिए दावे आमंत्रित किए जाएंगे। समिति ग्राहकों से रिटर्न के लिए दावा आमंत्रित करेगी।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
brijesh says
pacl ka paisa kb milega