भारतीय मूल के आस्ट्रेलियाई वैज्ञानिक निवासी ने एक ऐसे प्रोटीन को खोज निकालने का दावा किया है ।जो Tumor की स्टेम सेल को नष्ट कर देता है और दूबारा उन्हें फिर से पनपने नही देता है।
यूनिवर्सिटी में स्कूल आफ बायोमेडिकल वैज्ञानिक अरूण धर्मराजन ने कहा कि नया प्रोटीन ट्यूमर कोशिकाओं को फिर से विकसित होने से रोक सकता है। नया प्रोटीन सिक्रेटिड फ्रिजल्ड रिलेटिड प्रोटीन और एसएफआरपी कैंसर की स्टैम कोशिकाओं को कीमोथैरेपी के प्रति अधिक संवेदनशील बनाता है और इसे नष्ट करने में मदद मिल सकती है।अनुसंधानकर्ताओं ने ऐसे भी प्रमाण मिलने का दावा किया है जिनसे पता चलता है कि विटामिन सी मस्तिष्क कैंसर के मरीजों के ट्यूमर को तेजी से खत्म कर सकता है। अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि यह खोज मस्तिष्क कैंसर के मरीजों के लिए इलाज विकसित करने में मददगार मिलती है।
निवर्सिटी आफ मद्रास से शिक्षित धर्मराजन ने कहा कि कैंसर की स्टैम कोशिकाएं ‘बीज’ हैं जिनसे ट्यूमर विकसित होता है। कैंसर की स्टैम कोशिकाओं को कीमोथैरेपी से नष्ट करने में मदद मिल सकती है।रिपोर्ट में बताया गया है कि जब प्रोटीन को उपलब्ध दवाओं के साथ इस्तेमाल किया गया तो ट्यूमर के आकार को घटाने में इसके परिणाम दोगुने प्रभावी थे। इसी प्रकार के परिणाम सिर, गर्दन, स्तन, गर्भाश्य, प्रोस्टेट तथा अन्य प्रकार के कैंसर के उपचार किए जा सकते हैं।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply