ऑनलाइन मार्केटिंग कर प्रोडक्ट बेचने के नाम पर लोगों को बेवकूफ बना रहे 4 एजेंटों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया है। ये सभी एजेंट लोगों से 8 हजार रुपए वूसलकर सिक्योर लाइफ कंपनी का सदस्य बनाकर 1000 से 1500 रुपए का पेंट-शर्ट थमा रहे थे।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिक्योर लाइफ मार्केटिंग कंपनी के ऐजेन्ट योगेन्द्र साहू (37 वर्ष) धमतरी, हेमंत साहू (23 वर्ष) गोकुलपुर, सुनील साहू (42 वर्ष) ग्राम देमार और खिलेन्द्र देवांगन (27 वर्ष) ग्राम अछोटा को गिरफ्तार कर एसडीएम जीआर राठौर के न्यायालय में पेश किया गया।
जहां प्रतिबंधात्मक धारा 151, 107 के तहत कार्रवाई कर चारों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि ये सभी एजेंट सिक्योर लाइफ कंपनी का ऑनलाइन मार्केटिंग कर प्रोडक्ट बेच रहे थे। सदस्य बनाने के नाम पर लोगों से 8 हजार रुपए लेकर 1000 से 1500 रुपए का कपड़ा थमा रहे थे। एजेंट हर रविवार को बैठक भी करते थे। पुलिस को इसकी जानकारी होने पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
Source:naidunia
Secure Life Complaints & Reviews – ConsumerComplaints
Secure Life Multilevel Company सिक्योर लाइफ
अगर आप वाकई नेटवर्क मार्केटिंग या फिर MLM मे जल्दी पैसा कमाना चाहते हैं। तथा इस बिजनेस को अपने भविष्य के रूप मे देंख रहें हैं, तो एक सही मल्टी लेवल मार्केटिंग या नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का चुनाव भी करना बेहद जरूरी है। लेकिन किसी भी कंपनी का चुनाव करते समय इन बातो पर गौर फरमाएं।
- कम्पनी अपना नाम क्यों बदल रही है और कितनी बार बदल चुकी है
- जिस कंपनी के साथ आप जुडे हुए उस कंपनी की स्वंय की निजी इकाई भी होनी चाहिए, वो इसलिय जरूरी क्योंकि कंपनी की उत्पादन इकाई नही हुई तो वह कंपनी अपना प्रोडक्ट बाहर से आॅर्डर करेगी, जिसकी वजह से उस उत्पाद की मुल्य बढ़ोतरी तो होती ही है, इसके साथ ही प्रोडक्ट की गुणंवत्ता पर भी प्रभाव पडता है। इसके साथ वह कंपनी सरकार के अंतगर्त संबधित प्रशासन द्वारा प्रमाणित होना भी जरूरी है।
- कम्पनी के पास रोजमर्जा इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स होना भी जरूरी है
- प्रोडक्ट्स पसंद नहीं होने पर वापसी की भी सुविधा होना जरूरी है इसके लिए भी पर्याप्त समय मिलना चाहिए जो की कम्पनी लिखित में दे रही हो
- जिस किसी भी कंपनी मे आप अपना समय देकर उस बिजनेस को भविष्य के रूप मे देख रहें है और आप उस कंपनी के साथ जुडने की सोच रहें हैं। तो उस कंपनी के बारे मे यह जरूरी जान लें कि
- वह कंपनी इस बिजनेस मे कब से काम कर रहीं है।
- कंपनी के पास काम करने का कितना तर्जूबा है,
- वह बाज़ार मे चलने मे सक्षम है भी या नही हैं।
- कंपनी मे पैसा लगाते समय उसके वितरको को अपनी जरूरत के अनुसार प्रोडक्ट चुनने का पूर्ण रूप से अधिकार होना चाहिए
- वितरको को वह प्रोडक्ट बाज़ार भाव व वाजि़द होना भी जरूरी है।
- नेटवर्किंग या MLM का मतलब ये नही है कि कंपनी सिर्फ आॅनलाइन हों ।
- कंपनी का इलाके मे कम से कम एक कार्यलय भी होना चाहिए। जिससे की कभी भी ग्राहको को कोई भी परेशानी होने पर संपर्क कर सकें और अपने सुझाव भी सामने रख सकें।
- कंपनी के पास अपने कार्य को करने की शिक्षा देने के लिए उचित प्रबंध होना चाहिए।
- MLM का व्यापार ऐसा नही है जिसमे कि जादु की छडी घुमाई और रातो रात करोड पति गए।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Farukh Khan says
दोस्तों नमस्कार
यदि आप वाक़ई में सीरीयस है ज़िंदगी भर पैसे बनाने के लिए, तो आप आज ही हमारे साथ बिज़नेस स्टार्ट करें
लेकिन सिर्फ़ सीरीयस लोग ही सम्पर्क करें कम्पनी के बारे मे :-
✍ 1 साल पुरानी कम्पनी है
✍ 1000 से भी बड़ा ग्रूप है
✍ वेलनेस के प्रोडक्ट ख़ूद बनाती है
और भी बहुत कुछ है, ज़्यादा जानकारी के लिए सम्पर्क करें 7982395916
Jawed akhter says
O bhaiya log
Jb koi acchhii company market me aati hai na dusre log unko bdnaam krne ke firaq me same naam rakha aur wo log narket se ghatiya suit kharid kr dene lage or na hi kisi ka isa banne laga
Secure life alag cheez hai
Or
Jiski baat aap kr rhe hai
Wo hai secure life chain marketting
Ye naam kabhi safeshop ka tha hi nahi
anil singh says
शेफ शोप कम्पनी में लोग अपनी जिंदगी सालों से बदल रहे हैं, और 2 लाख रु. सप्ताह तथा 8 लाख माह 1,4 करोड साल का कमा रहे हैं
मेरा मोबाईल नं. 9464306123
Bhupender singh bisht says
Hi I Am Also join Safe Shop on Mar 2019. Future abhi Network Marketing mai hi hai or kanhi nahi so isse pehle ki koi aap ko MLM mai jode aap suko jode lo. Pure world mai iski dhoom hai or haumara India abhi 5% pe hi hai humari pass khjana hai humari population. Yaar sirf ek shopping say ager life change ho rahi hai to kya problem hai so apna time kherab mat kero. Welcome you my friends. Join kerni ke leye sampark keri 8259909569.
shashikant kawduji Atram says
secur life company GOOD work
Easy Geeksahul joshi says
Yes this company is doing fraud by selling cheap products. the product which cost them rs-1000-1500 they sell it for rs-10000. The brand they sell don’t exist. this company changes it name whenever its agents start getting caught. I get detailed information from here. https://safeshopfraud.blogspot.com.which truly validates its fraud.
Sanjeev kumar says
परफेक्ट विजन में लाखों लोग अपनी जिंदगी बदल रहे हैं इसे अपने भविष्य के रूप में चुनना चाहते हैं तो आइए मिलकर अपने देश को आगे बढ़ाते हैं और अपने भविष्य को संभालते हैं Sampark Sutra 99 3196 2174 जय परफेक्ट विजन जय भारत