SFIO के पास दो वर्ष में 107 पोंजी योजनाओं के खिलाफ मामले भेजे गए
नयी दिल्ली। सरकार ने विगत दो वर्षों में कथित रूप से पोन्जी योजनाओं के खिलाफ जांच के लिए गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय :एसएफआईओ: के पास कम से कम 107 मामले भेजे हैं।
वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को बताया, एसएफआईओ ने सूचित किया है कि पिछले दो वर्षों और चालू वर्ष के दौरान मल्टी लेवल मार्केटिंग: चिट फंड कंपनियों की आड़ में 107 पोन्जी योजनाओं के मामले उसके पास जांच के लिए भेजे गये हैं।
पोन्जी और मल्टी लेवल मार्केटिंग योजनायें धोखाधड़ीपूर्ण निवेश गतिविधियां हैं जिसमें निवेशकों को अधिक लाभ का लोभ देकर अपनी ओर आकर्षित किया जाता है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply