भुवनेश्वर। ओड़िशा क्राइम ब्रांच ने पश्चिम बंगाल के चर्चित शारदा ग्रुप की संपत्ति को कुर्क करने के लिए ओड़िशा सरकार से इजाजत मांगी है। गौरतलब है कि शारदा ग्रुप पर लाखों निवेशकों के करोड़ों रुपये गबन करने का आरोप है।
गौरतलब है कि नॉन बैकिंग फाइनेंस कंपनी शारदा ग्रुप ने अपने हजारों निवेशकों को चूना लगा फरार हो गया और इस कंपनी में निवेश करने वाले लोग सड़कों पर उतर आए थे। पश्चिम बंगाल पुलिस और ईडी की इस संयुक्त जांच रिपोर्ट के मुताबिक, 2008 से 2012 की ग्रुप की समरी रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि ग्रुप की चार कंपनियों ने अपनी पॉलिसियां जारी करके 2459 करोड़ रुपये को ठिकाने लगाया है। वहीं ओड़िशा सरकार द्वारा गठित न्यायिक जांच कर रहे जस्टिस पात्र आयोग के पास 2 लाख से अधिक हलफनामा पहुंचा है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply