किटी पार्टी के बहाने ठग महिला ने अन्य महिलाओ से दोस्ती करके उनको करोड़ो का चुना लगाने वाली ज्योति चंदानी के पति जो कि आईबी के थानेदार प्रकाश चंदानी को भी मंगलवार को आदर्श नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि थानेदार भी ठगी में शामिल था। ठगी की रकम से उसने जवाहर नगर के एक शॉपिंग सेंटर में दुकान भी खरीदी है। पुलिस ने यह भी बताया है कि ज्योति की चार दिन की और रिमांड बढ़ा दी गई है।
डीसीपी (पूर्व) डॉ. अमनदीप कपूर ने बताया कि गीतिका पाहवा व सुषमा पाहवा की शिकायत पर दर्ज कराए गए एक करोड़ 22 लाख 50 हजार रूपए की ठगी के मामले में ज्योति चंदानी के पति एसआई प्रकाश चंदानी को गिरफ्तार किया गया है। ठगी की रकम को ठिकाने लगाने के लिए सम्पत्तियां खरीदने में उसकी भागीदारी है।
चिटफंड़ी ज्योती ने आईबी मे तैनात अपने थानेदार पती प्रकाश चंदानी का रौब दिखाकर महिलाओ को पहले अपने जाल मे फांस लिया फिर बड़ी ही असानी उनको करोड़ो रुपए का चुना लगा दिया था। इंदिरा गांधीनगर, मुहाना और जगतपुरा में ज्योति के नाम से खरीदी प्रॉपर्टी में प्रकाश चंदानी शामिल था। उसे पत्नी की ठगी की साजिश की जानकारी थी। प्रॉपर्टी के कागजात देखे तो मालूम हुआ कि जवाहर नगर स्थित एक शॉपिंग सेंटर में प्रकाश चंदानी के नाम से लाखों रूपए की एक दुकान है, जो ठगी की रकम से खरीदी गई है।
चंदानी के खाते सीज, बैंक मे सिर्फ 15 हजार मिले
पुलिस ने बताया कि मामले मे गिरफ्तारी के बाद ही ज्योति चंदानी के बैंक खाते सीज कर दिए है। चंदानी के किसी भी बैंक खाते में 15 हजार रूपए से अधिक की रकम नहीं मिली है। बैंक अधिकारियों से बैंक खातों से लेनदेन का करीब छह माह का रिकॉर्ड मांगा है। पुलिस प्रकाश चंदानी व बच्चों के बैंक खातों की जानकारी को लेकर मामले मे लेनदेन का रिकॉर्ड खंगालने मे लगी है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply