Chit-Fund : नागपुर : मुम्बई हाई कोर्ट ने Shreesurya की निदेशक पल्लवी जोशी को जमानत दे दी है,जो करोड़ों रुपयो के घोटाले में आरोपी है। कोर्ट ने जमानत तब दी जब पुलिस ने कोर्ट को बताया कि पल्लवी जोशी को अतिरिक्त हिरासत की जरुरत नहीं है। पल्लवी जोशी के वकील चंद्रशेखर जलतारे ने बताया कि जमानत इन शर्तो पर दी गई है कि उन्हें एक लाख रुपये ज़मानत के तौर पर देनी होगी , साथ ही अपना पासपोर्ट सौपना होगा और नागपुर से कही बाहर जाने से पहले पुलिस की इजाज़त लेनी होगी। इससे पहले ( ईओडब्ल्यू ) के जोर देने के बाद सत्र कोर्ट ने जमानत की याचिका को खारिज कर दिया था। उस समय, वकील चंद्रशेखर जलतारे ने ये कारण दिया था कि पल्लवी जोशी की दो बेटियां है जो उनकी ग़ैरहाज़िरी से परेशान है और छोटी लड़की को मानसिक रोग के इलाज की आवश्यकता है जो इनके बारे में बार बार पूछ रही है, इसलिये इनका उनके पास होना आवशयक है।
24 अक्टूबर को पल्लवी जोशी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया जिसके बाद ईओडब्ल्यू ने कोर्ट से कई आधार पर पल्लवी जोशी की हिरासत मांगी और साथ ही ये माना जा रहा है कि उन्होंने सीधे तौर पर निवेशकों से भारी डिपॉजिट्स स्वीकार किऐ है और इसके साथ ही Shreesurya Dream Destinations Pvt Ltd के निर्देशक के रूप में भी उनकी भूमिका जांच के दायरे में रखी गई है। ईओडब्ल्यू अब इस बात की जाँच – पड़ताल कर रही है कि इस काम से इकठ्ठा हुए पैसो को कहाँ रखा गया है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply