देश भर में चुनावी रंग सर चढ़ कर बोल रहा है।चाहे वह Facebook,Twitter Orkut या Whats aap हो सभी पर चुनावी विज्ञापनों और जोक्स की धूम मची हुई है।लेकिन अब आपके मोबाइल फोन ipod और tablet पर चुनाव से जुड़े एप्प और गेम्स भी मौजूद हैं।
कई गेम्स डेवलपर्स ने चुनाव को ध्यान में रखते कुछ गेम्स तैयार किए है जिसमें आप वोटर बनकर नेताओं पर चप्पल, फूल या अंडे बरसा सकते और साथ ही अपने फेवरेट नेता को अपने मन मुताबिक उसे प्रधानमंत्री की दौड़ भी जितवा सकते हैं। इस गेम को अब तक 1 लाख से भी ज्यादा लोगों नें डाउनलोड किया है।
कुर्सी क्रिकेट भी एक ऐसा ही गेम है। जिसमें प्रधामनंत्री पद के दावेदार खिलाड़ी होंगे और उनको अपने प्रतिद्वंदियों की बॉल पर रन जमाने होंगे, इसे भी अभी 1.2 लाख से भी ज्यादा लोगों ने सराहा है। ये चुनाव नई तकनीक और तरीकों की वजह से काफी खास है और जिससे इसका असर अब एप्स और गेम्स की रूप में नजर भी आने लगा है।
जेब में रखा मोबाइल फोन लगातार चुनावी शोर सुनाता रहता है। मतदान के दिन भी और उसके दौरान भी। वोट की अपील वाले व्हाट्सएप संदेशों से लेकर चुनावी रंगत वाले प्रचार मैसेज साइबर पते पर लगातार दरवाजा खटखटा रहे हैं।भारत में 10 करोड़ से ज्यादा उपयोगकर्ताओं वाले फेसबुक ने चुनाव में मतदाता भागीदारी के लिए ‘आइ एम ए वोटर‘ का फीचर लांच किया है। मोबाइल फोन के जरिए फेसबुक इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता इस फीचर के सहारे अपने दोस्तों को अपने मतदान की सूचना भी दे सकते हैं।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply