वैज्ञानिकों lithium-ion एक ऐसी बैटरी बनाई है जो ना ही आग से जलेगी और ना वक्त के कारण उसकी परफॉर्मेंस पर कोई असर पड़ेगा। ये नई बैटरी गैजेट्स को और सुरक्षित बनाने के लिए डिजाइन की गई है। lithium-ion बैटरी जो बोइंग विमान और इलेक्ट्रिक कार में लगाई जाती है उनके जलने की खबर हमेशा आती रहती है। ऐसे में हमारे गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन, टैबलेट वगैराह में इसी तरह की बैटरी के इस्तेमाल से यूजर्स को खतरा बढ़ जाता है।
कॉर्नल यूनिवर्सिटी के लेनडेन आर्कर, जिओफ्री कोट्स और उनके साथियों ने मिलकर इस बैटरी को डिजाइन किया है। इसे बनाने के लिए इलेक्ट्रोलाइट तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इलेक्ट्रोलाइट में फ्लेमेबल लिक्विड होता है जो आग लगने की संभावनाओं को कम कर देती है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply