यदि आप Bank में जमा रकम को सुरक्षित मान रहे हैं तो ये आपकी गलत सोच है। बैंकों में जमा पैसा अब सुरक्षित नहीं रह गया है। क्योंकि साइबर अपराधियों की नजर सीधे आपके बैंक अकाउंट पर है।
आपकी जरा सी लापरवाही आर्थिक और मानसिक नुक्सान पहुंचा सकती है।अभी तक साइबर अपराधी जिले में 15 और अलीगढ़ में पीएनबी के तीन ग्राहकों के बैंक अकाउंट से 4.95 लाख रुपए उड़ा चुके हैं।इसके अलावा जिले के कई बैंक उपभोक्ता साइबर क्राइम का शिकार हो चुके हैं।
ग्राहकों ने इसकी शिकायत बैंक अफसर से किया है और इसकी जांच का मांग की है। लीड बैंक का कहना है कि क्षेत्र में साइबर अपराधियों का एक बड़ा गैंग है।आईटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि केवल बैंक ग्राहकों की सूची जानकर ग्राहकों का पता नहीं लगाया जा सकता है।उनका ये भी कहना है कि कोई बैंक कर्मचारी साइबर अपराधियों के लिए काम कर रहा है।
साइबर अपराधियों के सामने सरकारी सिस्टम पूरी तरह लाचार है। जिला पुलिस के पास ऐसा कोई भी सिस्टम या चैनल नहीं है जो उन्हें साइबर अपराधियों तक पहुंचा सके। पुलिस सिर्फ मुकद्दमा दर्ज कर फाइल को बंद कर देती है।यदि कोई बैंक की आड़ में ऐसा कर रहा है तो ग्राहकों से निवेदन है कि उसे अपने बैंक अकांउट या डेबिट कार्ड की जानकारी न दें।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply