लोगो के फायदे और काम को आसान बनाने के लिए इंटरनेट पर सोशल-नेटवर्किंग का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इसके उलट कुछ शातीर ठग सोशल-नेटवर्किंग वेबसाइटो को ठगी के लिए इस्तेमाल कर रहे है। यह ठग लोगो को इंटरनेट पर अलग-अलग प्रकार का व्यवसाय बताकर बहकाकर ठगी को अंजाम देे रहें हैं। इसी प्रकार से ही SuccessTree.net भी कुछ नये तरीके का शगूफा MLM के बाजा़र मे लेकर उतरा है। जो की न कोई कंपनी है,और न इंवेस्टमेंट प्लान। तो आइऐ जानते है क्या है SuccessTree.net का राज ।
क्या है SuccessTree.net
SuccessTree.net के अनुसार यह न तो कोई कंपनी है, और न ही कोई इन्वेस्टमेंट प्लान या फिर मनी स्कीम। अब सवाल यह उठता है,की अगर यह कोई कंपनी नही है और न ही कोई इन्वेस्टमेंट प्लान,तो फिर यह ठग लोगो को किस प्रकार का फायदा करवाने वाले है। दोस्तो इनकी बातो से यह साफ-जाहीर हो जाता है की यह लोग किसी भी प्रकार की कंपनी नही चला रहे है, बल्कि यह लोग ठगी करने का गोरख धंधा चला रहे है।
कौन चला रहा है यह कंपनी
आपकी जानकारी के लिए बतां दे SuccessTree.net के बारे में हमने और जानने की कोशिश की, लेकिन हमे कंपनी के बारे मे इनकी वेबसाइट पर ज्यादा जानकारी नही मिली। और न ही कंपनी के मालिक की कोई जानकारी दी हूई है, लेकिन इतनी जानकारी जरुर मिली है की यह कंपनी, Amritsar (Punjab) के D F 50, 2nd FLOOR KABIR PARK MARKET, के इस पते से Registration किया गया है।और इसके साथ ही हमे एक मोबाइल नम्बर भी मिला है, 917612544412 जो की बंद पड़ा हुआ है।
कहां-कहां है इनकी शाखाऐं
इसके साथ ही हम आपको बतां दे की इस कंपनी ने ठगी का जाल भारत कई प्रमुख शहरो मे फैला रखा हुआ है।SuccessTree.net ने लोगो से पैसा इकठ्ठा करने के लिय भारत के विभिन्न शहरो मे अपनी शाखा खोली हुई है। जैसे,UTTAR PRADESH,PUNJAB,SOUTH INDIAN LEADER,RAJASTHAN,MADHYA PRADESH,GWALIOR (M.P),GUJARAT,और UTTARAKHAND जैसे शहरो मे अपनी शाखाऐं बे-रोक टोक के चला रहे है।
NetworkingEye.Com कड़ी मशक्कत के बाद SuccessTree.net के बारे मे बारीकि से जानने के बाद पता चला है की इसी वेबसाइट के सर्वर पर ऐसी ही और 36 कंपनियां चल रही है। जिसमे से अधिकतर कंपनी ऐसी फर्जी स्कीमो से लोगो को लूट रहे है।
क्या है SuccessTree.net का Buisness Pian
SuccessTree.net के मुताबिक लोगो को इस कंपनी के साथ जुड़ने के लिय 3000 से 240000 रुपय तक जमा कराने होंगे। जिसके बदले मे उन्हे हर रोज़ 10 प्रतिशत से लेकर 16 तक मुनाफे का लालच दे रहें है।
निवेशको के लिए जरुरी सुचना
सभी निवेशको से NetworkingEye.Com का आग्रह है, की किसी भी कंपनी मे पैसा लगाने से पहले कंपनी के बारे मे सारी जानकारी हांसिल कर लें,उसके उपरांत ही निवेश करें। दोस्तो अब बात रही SuccessTree.net की जो खुद ही इस बात को कह रही है की यह कोई कंपनी ही नही है,अगर यह कोई कंपनी या इंवेस्टमेंट प्लान ही नही है तो फिर क्या है। ये आपको किस प्रकार का फायदा देने वाले है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply