एक बार फिर नाॅन बैंकिग कंपनी ने अधिक पैसे देने का प्रलोभन देकर लोगो से तकरीबन 150 करोड रुपए ऐंठकर चलते बने। मामला बिहार जिले के पूर्णिया इलाके का है। मामले मे रविवार को बिहार व झारखंड के करीब तीन दर्जन से अधिक एजेंटो ने कंपनी के दफ्तर पर जमकर धंटो तक हल्ला काटा, साथ ही कंपनी के एमडी के घर भी जमकर हंगामा किया। एजेंटो ने कंपनी पर आरोप लगाया है कि कंपनी के एमडी ने लिखित तौर पर उनको 25 जूलाई तक रकम भुगतान करने का आश्वासन भी दिया था। जो कि बाद मे मुकर गऐ। दिया हुआ समय पुरा होने के बाद जब कंपनी से फोन पर संपर्क किया तो फोन के बंद होने की जानकारी मिलने के बाद लोगो कंपनी के पूर्णिया ऑफिस पंहुचे तो देखा वंहा से कंपनी के सभी जिम्मेदार अधिकारी गायब थे। यह देख लोगो उग्र हो उठे और जमकर हंगामा काटा। उधर मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पंहुची पुलिस ने लोगो को शांत करवाया और जांच के बाद पैसा वापस करवाने का आश्वासन भी दिया है।
मामले मे स्थानीय खीरू चौक स्थित सन साइन ग्लोबल एग्रो लिमिटेड के कार्यालय के घेरते हुऐ रविवार को करीब तीन दर्जन से अधिक एजेंटों ने जमकर हंगामा काटा। हंगामा कर रहे लोगो का कहना था कि उनकी राशि की मेच्योरिटी कई माह पहले ही पूरी हो गई थी। कंपनी राशी के भुगतान के लिए कई बार समय दिया लेकिन रकम नही लौटा रही थी। बाद मे कंपनी के एमडी ने कार्यवाही करते हुऐ लिखित रुप से लोगो को 25 जूलाई तक उनकी रकम वापिस करने का आश्वासन दे डाला। उसके बाद एमडी का फोन ही बंद हो गया।
मामले मे पीडीत भागलपुर से आए जावेद अंसारी व रघुवंश कुमार ने बताया कि इस जिले के लिए करीब दस करोड़ का भुगतान किया जाना है। वहीं तारापुर से आए मो मकसुद आलम ने बताया कि वहां के कार्यालय से करीब 35 लाख का भुगतान किया जाना है। इसी तरह मूंगेर, पीरपैंती, कटिहार राजमहल व फरक्का से आए आफताब आलम, अजहर अली, अब्दुल बहाव, मो सिरबली समेत करीब तीन दर्जन एजेंटों ने बताया कि सभी जिलों में हजारों उपभोक्ताओं के करीब डेढ़ सौ करोड़ का भुगतान किया जाना है। रमजान से पहले राशि भुगतान का आश्वासन दिया गया था। लेकिन यहां पहुंचने पर कंपनी के एमडी व अन्य कर्मी गैर-मोजूद थे।
एमडी के घर का भी घेराव किया गया लेकिन वहां प्रशासन द्वारा हटा दिया गया। इधर खजांची सहायक थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत करवा दिया गया है। लेकिन इस मामले में किसी ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं की है। शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद कंपनी की जांच की जाएगी।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply