SUNSHINE GLOBAL AGRO लाखों रुपए लेकर रफ्फूचक्कर, निवेशकों से एजेंट परेशान
बिहार-पूर्णिया में प्लांटेसन के नाम पर पूंजी दोगुना करने वाले सन-साइन चिटफंड कंपनी का कारनामा सामने आया है।
इसका खुलासा इसी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों ने किया। इसके बाद ठगी के शिकार हुए अन्य लोगों ने भी प्रशासन से इस कंपनी की शिकायत की है।
सन- साइन ग्लोबल एग्रो लिमिटेड के एजेंटों ने प्लांटेशन के काम में धन निवेश करने के नाम पर पैसे लिए थे। अब कंपनी पैसे लौटाने को तैयार नहीं है, जिससे लोग एजेंटों को ही परेशान कर रहे हैं। चिटफंड कंपनी के एजेंटों ने एसडीएफआई संगठन के बैनर तले पूर्णिया के थाना चौक पर धरना-प्रदर्शन किया और सरकार से कंपनी और उसके संचालक पर कारवाई करने की मांग की। धरने पर बैठे एजेंटों ने कहा कि अगर लोगों का पैसा वे वापस नहीं करा सके तो लोग उनका गला भी घोंट सकते हैं। इसलिए सबने मिलकर पूर्णिया प्रशासन को आमरण-अनशन और आत्मदाह करने की मजबूरी का एक ज्ञापन भी सौंपा है। वहीं पूर्णिया फोर्ड कंपनी चौक के पास मौजूद सन-साइन ग्लोबल एग्रो लिमिटेड के दफ्तर में तीन ताले जड़े हुए हैं और संचालक भूमिगत हो चुका है। एजेंटो ने कहा कि इस सन-साइन ग्लोबल एग्रो लिमिटेड पर जब पश्चिम बंगाल में प्रशासन ने मुकदमा दर्ज किया तो मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद संचालक को तीन साल की सजा हुई। वहां के निवेशकों का पैंसा वापस हुआ जबकि बिहार के पूर्णिया प्रमंडल, मुंगेर प्रमंडल और झारखंड कुछ जिलों के पूंजी लगाने वालों और जमाकर्ताओं के साथ हुई धोखाधड़ी का कोई परिणाम नहीं निकल सका है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply