कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से निलंबित सांसद कुणाल घोष को शारदा बैंक घोटाला मामले में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। बिधाननगर के उपायुक्त अर्नब घोष ने बताया कि कुणाल घोष को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह अब हमारी हिरासत में हैं। अब तक हुए जांच में हमें इस बात के सबूत मिले हैं कि वह शारदा समूह के अध्यक्ष सुदीप्तो सेन और अन्य लोगों के साथ साजिश रचने वालों में शामिल थे।
कुणाल घोष शारदा ग्रप की मीडिया हाउस के ग्रुप सीईओ थे। अप्रैल में इस घोटाले का सामने आने के बाद शारदा ग्रुप के मालिक सुदीप्तो सेन ने सीबीआई को लिखे पत्र में कुणाल घोष पर उनके साथ धोखाधड़ी करने और जबरन शारदा ग्रुप के एक बंगाली चैनल को बहुत ही कम दाम पर अपने नाम करवा लेने का आरोप लगाया था।
हालांकि कुणाल घोष लगातार इन आरोपों से इंकार करते रहे लेकिन उनकी ही पार्टी के लोगों द्वारा इस घोटाले में उनकी भूमिका पर सवाल उठाए जाने के बाद उन्हें कोलकाता पुलिस ने कई बार सुनवाई के लिए बुलाया था। आखिरकार उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply