ऑनलाइन ठगी का दिन ब दिन ग्राफ ऊपर की ओर ऊठता जा रहा है। जिसको देखते हुऐ आयकर विभाग ने कल करदाताओ को उनके निजी पते पर आने वाले ई-मेल को लेकर सचेत किया है। साथ ही मामले मे विभाग ने करदाताओं से इस प्रकार के ई-मेल का जवाब नहीं देने की हिदायत दी है।
उल्लेखनीए है कि विभाग ने मामले के संबध मे एक विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि , लोगो की काफी लम्बे समय से शिकायत आ रही है की उनकी ई-मेल पर ऐसे कई ई-मेल मिल रहे है। जिसमें उनके भुगतान कर ब्यौरा डाउनलोड करने को कहा गया है। जिसमे यह मेल आयकर विभाग से भेजने का दावा भी किया जा रहा है। साथ ही इस तरह के मेल [email protected] जैसे पते से भेजे गए है।
मामले मे केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने स्पष्टीकरण करते हुये कहा है की आयकर विभाग gmail या फिर yahoo जैसे निजी पते से किसी भी करदाताओ को ईमेल नहीं भेजता है। इसलिए करदाताओं को सार्वजनिक रुप से सावधान किया जाता है कि वह ऐसे किसी भी प्रकार के जाल में फंसाने वाले ई-मेल का जवाब नहीं दें और इनमें दिये जाने वाले अटैचमेंट को भी डाउनलोड नहीं करें। तथा इसमें वायरस हो सकता है, विभाग ने करदाताओं से कहा है कि यदि उन्हें इस तरह की कोई मेल मिलती है तो वह आयकर विभाग की राष्ट्रीय वेबसाइट पर रिपोर्ट फिशिंग बटन दबाकर उसकी मदद लें।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply