मुंबई। साफ्टवेयर कंपनी टीसीएस बाजार पूंजी के लिहाज से बेस्ट टर्न ओवर वाली कंपनियों की कतार में शामिल हो गई है। डॉलर के मुकाबले रुपये जारी गिरावट के कारण आईटी कंपनियों का मुनाफा लगातार बढ़ता जा रहा है। इन कंपनियों की ज्यादा कमाई साफ्टेवयर इंपोर्ट से होती है लिहाजा रुपये की कमजोरी से इनकी आमदनी में इजाफा हो रहा है।
अगस्त महीने के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी से टीसीएस के प्रति शेयर ने 2019 रुपये का आंकड़ा छु लिया। जिससे कंपनी का बाजार पूंजीकरण 60 अरब डॉलर तक पहुंच गया।
बाजार के जानकारों के मुताबिक टीसीएस को जिस तरह से सफलता मिल रही है अपना कारोबार करने में, उस हिसाब अगले कुछ सालों में कंपनी का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 100 अरब डालर तक पहुंचने का अनुमान है। हालांकि चुनौतियां भी कम नहीं है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply