TelexFREE एक international telecommunications और multi-level marketing कंपनी है जिसका Marlborough में अमेरिकी मुख्यालय है।
TelexFREE ने कोर्ट के सामने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया है। TelexFREE ने कोर्ट को बताया कि उनकी कंपनी घाटे मे जा चुकी है जिसके कारण वो अब किसी भी तरह की भरपाई नही कर पाऐगे।
विवादास्पद कंपनी TelexFREE के कामकाज को ब्राजील में बंद कर दिया गया है, जिसे फिलहाल Secretary of State Massachusetts’s ने जाँच के दायरे में रखा है।
वही Brazilian authorities को लगता है कि TelexFREE pyramid scheme चला रही है, और साथ ही Secretary of State William Galvin’s ने कहा है कि हम काफी पहले से ही एक ऐसी multi-level marketing company को पिछले नंवबर मे बंद करने का आदेश दे चुके है
TelexFree ने कहा उनके पास नकदी है जिसका इस्तेमाल वो कंपनी के पुनर्गठन का समर्थन करने के लिए और अपने ग्राहकों को सेवाऐ देने के लिए करेगे। जिसके लिए TelexFree ने नेवादा के U.S. Bankruptcy Court मे राहत के लिए याचिका दायर की है।
दो सप्ताह पहले TelexFREE कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा,TelexFREE अपने इंटरनेट आधारित फोन सेवा की बिक्री करके अपने व्यापारमॉडल को बढाने की तैयारी कर रही है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply