MLM NEWS: एक सनसनी खेज मामला प्रकाश मे आया है, जहां Shreesurya कंपनी के ऊपर कथित तौर पर 5,000 से अधिक निवेशकों के साथ धोखा-धड़ी करने के साथ-साथ अन्य अपराधो मे सक्रिय पाया गया है। इस आधार पर गत दिनो नागपुर क्राइम ब्रांच की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने Shree surya समूह के तीन एजेंटो को पूछताछ के लिए कंपनी के एजेंट Suryawanshi, Nishikant Mayee और P Dange को पुणे, और अमरावती से बुधवार को हिरासत में लिया गया है। साथ ही Shree surya समूह के निदेशक समीर जोशी और उसकी पत्नी पल्लवी को अक्टूबर मे ही गिरफ्तार कर लिया गया था। जोशी दंपत्ती ने अपनी जमानत के लिय आदालत के दरवाजे भी खटखटाऐ, लेकिन अदालत ने इनकी जमानत अर्जी खारीज कर दी।
जांच अधिकारी, Vishnu Bhoye ने कहा शहर भर के अलग-अलग पुलिस थानो मे इनके खिलाफ 820 से भी ज्यादा शिकायते दर्ज है। हमने इसी के आधार पर इन एजेंटो को हिरासत मे लिया है। लेकिन मामले की तय तक जाने के लिए हमे और अधिक जांच करने की जरूरत है। और फिर मामले की गुत्थी पुरी तरह सुलझ-जाने के बाद उन्हे अदालत के समक्ष पेश कर दिया जाएगा।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार Shreesurya कंपनी पर कथित तौर पर 5,000 से अधिक निवेशकों से करोड़ो रुपयो के घोटाले के साथ-साथ अन्य अपराधो मे सक्रिय पाया गया था। कंपनी निवेशको से पैसो लेकर उन्हे कम समय मे दोगूना मुनाफे के साथ वापस देने का दावा कर रही थी लेकिन वह अपने किऐ हुऐ वादो पर खरा नही उतर पाई और कंपनी बंद करके भागने के फिराक मे लगे हूऐ थे।
Shreesurya विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगो को प्रति वर्ष 30 से 70% रिटर्न देने का दावा कर रही थी। और वर्ष 2005 में Anjangaon Surji नामक तांत्रिक के आशीर्वाद से कंपनी का परिचालन शुरू किया। इस पुरे मामले का खुलासा एक गैर सरकारी संगठन द्धारा दायर की गई जनहित याचिका मे जवाब तलब के दौरान सामने आया है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply