चिटफंड की आड़ मे गोरख धंधे से लोगो को लाखो का चुना लगाकार फरार चल रहे Green Revolution चिटफंड कंपनी का संचालक व डायरेक्टर को हिरणमगरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ही जून 2013 में लोगों के लाखों रुपए लेकर कम्पनी बंद करके फरार चल रहे थे, मामले मे दोनो को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर उदयपुर लाया गया है।
थानाधिकारी वृद्धिचंद के मुताबिक कंपनी का डायरेक्टर विशाल तांडी व संचालक विक्रांत तांडी दोनो ही सगे भाई है। दोनो को मामले मे मध्य प्रदेश के बालाघाट से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दोनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया है। आरोपियों के खिलाफ मेसर्स ग्रीन रिवोल्यूशन मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड चिटफंड कंपनी में मनी सर्कुलेट करवाने और करोड़ों का मुनाफा देने के नाम से लोगों के लाखों रुपए हड़पने के अलग-अलग मामले दर्ज है।
जिसमे कि पहला मामला7 जून को दर्ज हुआ था। तफ्तीश में पता चला कि आरोपी परिवार सहित अपने गांव बालाघाट फरार हो चुका है। मामले मे धर्मेंद्र डोंगरे ने आरोपियों के खिलाफ कम्पनी में डायरेक्टर बनाने के नाम से 43 हजार रुपए हड़पने का मामला दर्ज कराया था। आरोपियों ने मजदूरी करने वाले धर्मेंद्र डोंगरे को भरोसा दिलाया कि कम्पनी की ब्रांच में डायरेक्टर बना देंगे और 43 हजार रुपए लिए। तब तक इनके इरादो के बारे मे भनक पड़ती उससे पहले ही आरोपी कंपनी बंद कर फरार हो चुके थे।
वहीं दुसरा मामला बालाघाट निवासी संदीप कोठारी ने आरोपियों के खिलाफ कंपनी में ज्वाइनिंग के नाम से और उसके परिचितों के नाम से हुए लाखों के निवेश को हड़पने का मामला दर्ज करवाया है। आरोपियों ने पीड़ीत से ज्वाइनिंग के नाम से 3 हजार रुपए लिए और कंपनी में लोगों को जोडऩे पर सोने-चांदी के सिक्के, ब्रेसलेट, चूल्हा, प्रेस, कूकर के अलावा कपड़े देने की बात कही थी। इस लालच मे पीड़ीत ने अपनी मां, भाई, बहन सहित कई परिचितों को कंपनी से जोड़ा और इस दौरान आरोपियों ने पीडीत संदीप व उसके करीबीयों के साथ साथ परिचितों से 6 लाख 19 हजार रुपए हड़प, करने के बाद कंपनी मे ताला लटका कर फरार हो गऐ थे, जिन्हे अब हिरासत मे ले लिया गया है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply