अमेरिकी के जवानों को ऐसे हेलमेट दिए जाएंगे जो न केवल वजन में हल्के होंगे बल्कि वातानुकूलित(A.C) भी है। यह विशेष हेलमेट हवा का शुद्धिकरण करने वाले संचालित श्वासतंत्र की मदद से सिर को रासायनिक और जैविक सुरक्षा प्रदान करेगा।
इस हेलमेट इस प्रकार से बनाया कि इसमें चेहरे पर लगे मास्क से एक नली जुड़ी होगी जो पीठ या कमर पर बंधे ब्लोअर इकाई और बैटरी से जुड़ी होगी। और पीठ से बंधा मिनी ब्लोअर निस्पंदन प्रणाली के माध्यम से हवा खींचकर इसे नाक और चेहरे के आस-पास लाता जिससे ठंडा का अनुभव होगा।
अमेरिकी सेना के एजवुड केमिकल बायोलॉजिकल सेंटर (ईसीबीसी) द्वारा जारी बयान के अनुसार इस वातानुकूलित हेलमेट से किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना नही करना पड़ेगा।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply