ग्वालियर थाना क्षैत्र मे चीट फंड़ के नाम पर लोगो को करोड़ो रुपये का चूना लगाने वाले BPN कंपनी के तीन कर्मचारियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पुछताछ के दौरान तीनो आरोपियो ने अपना जूर्म कबूला है। की वह BPN कंपनी मे काम करते है। और करोड़ो रुपयो के इस फर्जी-बाड़े मे शामिल थे। इसके बाद पुलिस इन तीनो के खिलाफ धोखा-धड़ी का मामला दर्ज कर आगे की तफ्तीश मे जूट गई है।
पुलिस के मुताबिक तीनो आरोपियो की पहचान नीलेश नरवरिया, नीरज सिहं नरवरिया, और कुंवर सिंह जाटव के रुप मे की गई है। तीनो आरोपी BPN कंपनी मे बतौर एजेंट का काम करते थे। जो की लोगो से पैसा लेकर दोगूना वापस देने के नाम पर उनके साथ ठगी करते थे। तीनो आरोपियो ने कंपनी के डायरेक्टर राधवेन्द्र नरवरिया के नाम का भी खुलासा किया है की वह ये फर्जीवाड़ा उसके ही कहने पर किया करते थे। पुलिस ने तीनो आरोपियो पर दो-हजार रुपयो का भी इनाम धोषित किया था। पुलिस ने तीनो आरोपियो को छापा मारकर उनके एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार करके धोखा-धड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। और बाकी के फरार आरोपियो की तालाश मे जगह-जगह छापे मारी कर रही है ।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply