NAGPUR: मंगलवार को ( ईओडब्ल्यू ) ने तीन लोगो को गिरफ्तार किया है जिनमे एक पिता पुत्र की जोड़ी शामिल है। बताया जा रहा है इन तीनो पर आरोप है कि येShreesurya group के लिए एजेंट के रूप में काम किया करते थे, जिसमे ये लोगो को Shreesurya financial schemes में निवेश करने के लिए आग्रह करते थे जिसके बदले मे Shreesurya इन्हे बतौर 8 करोड़ कमीशन दिए है।
Mukund Pitle और उनका बेटा Mohan अपने साथी Nitin Keshkar के साथ नागपुर के दीनदयाल नगर में एक परिजन से मिलने आऐ हुऐ थे, जहां उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया। Pitles के खिलाफ Amravati मे पहले भी कई मामले दर्ज है।
Amravati पुलिस ने Pitles की संपत्ति और उनके बैंक खातों को जब्त कर लिया है। साथ ही nagpur crime branch जाँच के लिए Pitles की हिरासत चाहती है।
पुलिस ने छह एजेंटों को जांच के दायरे में रखा हैं। आपको बता दे कि इस मामले मे अब तक Shreesurya group के प्रमुख Sameer Joshi और उनकी पत्नी पल्लवी सहित आठ लोगों की गिरफ्तार पहले ही हो चुकी है। पुलिस ने दावा किया है कि 837 लोगो ने Shreesurya group के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार Pitles के शिकार हुऐ लोगो मे सबसे ज्यादा MSEDCL के कर्मचारी थे। इसी के साथ अदालत के सामने पेश होने के बाद Pitles और Keshkar को चार दिनो की हिरासत में भेज दिया गया है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply