आज का जो दौर है वो नेटवर्किंग का है। लोगो को सब कुछ बस एक क्लीक करके घर पर ही बैठे बिठाए चंद मिन्टो या फिर चंद घंटो मे उपलब्ध हो जाता है। अब किसी को भी खरीदारी करने के लिए कोसो दुर नही जाना पडता है। बतां दें कि नेटवर्क मार्केटिंग मे व्यापार करना मतलब की आगे तक का भविष्य उज्जवल है। साथ ही इसके बतां दें कि इस व्यावसाय मे भविष्य तब उज्जवल है जब तक इसमे प्रतिदिन अपना कुछ समय निकालकर इस व्यापार मे लगाया ना जाएं। क्योंकि बिना समय दिए आपका इस व्यपार मे कुछ नही हो सकता है।
क्या करें सफलता पाने के लिए
- सफलता पाने के लिए आपका पहला कदम होना चाहिए,पुर्ण विशवास के प्रमाणिकता की आप इस व्यपार मे सफल हो सकतें है।
- कंपनी प्रोडक्ट और प्लान के संदर्भ में समय.समय पर जो बदलाव होता है उसकी जानकारी आपके पास होनी चाहिए
- प्रतिदिन दो या उससे अधिक लोगो को अपना प्लान दिखाएं व उसकी जानकारी ठीक प्रकार से ग्राहक को दें।
नेटवर्क मार्केटिंग मे आपको अगले दिन क्या करना है, इसकी पहले से ही एक सूची तैयार रखें व स्ंवय से जुडे लोगो को इसकी जानकारी मौहेया करें। - साथ ही इस व्यापार मे सफलता पाने का एक और तरीका है, वो है नेटवर्क मार्केटिंग पर कई एक्सपर्ट ने किताबें लिखी हैं। जिसमे नेटवर्क मार्केटिंग की तमाम जानकारियां मिलती है, जो कि अक्सर इस व्यवसाय मे लोगो को उसका सामना करना पडता है।
- सफलता के लिए आप एक स्टेप और उठा सकतें है। जिस कंपनी के साथ जुडे हुए है उस कंपनी का उत्पाद खुद भी इस्तेमाल करें व दुसरो को भी उसके फायदे बता कर उसे भी इस्तेमाल करने की सलाह दें।
- समय निकालकर महीने पंद्रह दिन मे यह देखें की खुद को इस व्यापार मे कितनी सफलता मिली है इसका अनुभव करें। उसके बाद आगे की रणनीती बनाऐं।
- अगर आपको कंपनी के प्लान के विषय को लेकर कोई समस्या है तो उसे छुपाऐ ना बल्कि इस व्यापार के किसी एक्सपर्ट के सामने बिना झिझके उसके सामने रखें। अधिक कमाई करनी है तो पहले समय समय पर इन्वेस्ट करते।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply