MLM/नेटवर्क मार्केटिंग/डायरेक्ट सेलिंग मे व्यापार करना कितना आसान हैं, यह तो सब जानते हैं। क्योंकि इस व्यापार मे न तो कोई बडा कार्यालय खोलने की कोई आवश्यकता है, और न कोई प्रोडक्ट बैचने के लिए घर-घर भटकने की जरूरत है, और ज्यादा पढ़ा लिखा होना भी जरूरी नही है। इसकी सबसे बडी विशेषता तो ये है, यह व्यापार कम पूंजी से ही शुरू कर सकते है।
आज भारत मे लगभग दस हजार से ज्यादा MLM/डायरेक्ट सेलिंग कंपनी चल रही है। मल्टी लेवल मार्केटिंग/डायरेक्ट सेलिंग को Network Marketing भी कहा जाता है। हालांकि भारत मे कुछ समय से MLM मे चिटफंड कंपनियों द्वारा लोगो के पैसे हडपने की वजह से यह व्यापार काफी बदनाम भी हुआ है, लेकिन इसका मतलब यह नही है कि नेटवर्क मार्केटिंग की सभी कंपनियां फ्राड हो, या फिर किसी भी कंपनी पर यकीन नही किया जा सकता है। लेकिन आप यह जानते है, MLM की कंपनियों से संयूक्त व्यापार सेे लगभग चार सौ करोड रूपए राजस्व के रूप मे जाता है।
नेटवर्क मार्केटिंग/डायरेक्ट सेलिंग मे 10 कंपनियां भारत मे इस समय टाॅप पर है।
भारत मे इस समय लगभग 10000 से भी ज्यादा काम कर रही है। जिसमे कि जानी मानी 10 कंपनियो का नाम सबसे आगे है, जिसने अपनी साफ छवि के कारण MLM/नेटवर्क मार्केटिंग/डायरेक्ट सेलिंग मे अपना एक अलग ही स्थान कायम किया है। जो कि लोकप्रियता मे भी सबसे आगे है।
Top MLM Companies की सूची इस प्रकार से है:
- Oriflame: अगर हम बात करें Oriflame की तो, यह कंपनी Swedish cosmetic बेस्ड उत्पाद बनाती है। जो कि भारत समेत अन्य पांच महादिपो व 60 से अधिक देशो मे अपना व्यापार कर रही है। कंपनी की स्थापना साल 1967 मे हुई थी, जिसको आज 50 साल से अधिक समय से MLM/नेटवर्क मार्केटिंग/डायरेक्ट सेलिंग मे काम कर रही है। जिसका मुख्यालय Luxembourg, Europe मे स्थित है।
- Herbalife: एमएलएम की सूची मे दुसरा नाम आता है Herbalife कंपनी। जो कि weight management, energy and fitness, और nutrition के साथ साथ personal care उत्पादन का निर्माण करती है। Herbalife कंपनी की स्थापना 1990 के दशक मे हुई थी, जो कि 30 से अधिक वर्षो से एमएलएम मे काम कर रही है। जिसको Mark Hughes ने स्थापित किया था। जिसके आज दुनिया भर मे 23 लाख से भी ज्यादा गा्रहक है। कंपनी का मुख्यालय Bangalore भारत मे स्थित है।
- Tupperware: टपरवेयर एक अमेरिकन कंपनी है। जिसके संस्थापक है, Earl Tupper, जिन्होने साल 1942 मे कंपनी की नींव रखी थी। जो कि 70 से भी अधिक वर्षो से एमएलएम मे अपनी सेवा दे रही है। टपरवेयर कंपनी, Aquasafe, Canisters, Dry Storage, food preparation, freezer, fridge smart, lunch के साथ ही outdoor, microwave, refrigerator उत्पाद बनाने मे अपनी सेवा दे रही है। कंपनी का मुख्य कार्यालय अमेरिका के Orlando मे स्थित है।
- ModiCare: एमएलएम कंपनी की लिस्ट मे नाम आता है तो वो है, ModiCare, मोदीकेयर एक भारतीय कंपनी है। ModiCare, ModiGroup की ही एक कंपनी है। जिसको 1996 मे स्थापित किया गया था। जो कि पोषण, स्वास्थ्य, त्वचा की देखभाल, पर्सनल केयर, होम केयर, कपड़े धोने की देखभाल, भोजन आदि बनाने मे पीछले 15-20 सालो से सेवा दे रही है। जिसका मुख्य कार्यालय राजधानी दिल्ली मे मौजूद है।
- Amway: एमवे एक अमेरिकन कंपनी है। जिसको भारत मे लोग बेहद पसंद करते है। Amway ने भारत मे काफी लोकप्रियता बटोरी है। Amway की 1959 मे स्थापना की गई थी, जो कि लगभग 50 साल से भी ज्यादा साल से त्वचा की देखभाल, सौंदर्य प्रसाधन, स्वास्थ्य देखभाल, मेकअप, आदि सामान की का निर्माण करती है। जिसका मुख्य कार्यालय Michigan, USA मे स्थित है।
- Avon: एमएलएम की छठी कंपनी का यानि की एवन, जो कि एक अमेरिकन कंपनी है जिसकी स्थापना 1886 मे हुई थी । कंपनी अभी मौजूदा समय मे 100 से अधिक अलग अलग देशो मे अपनी सेवा दे रही है। Avon के इन देशो मे सात लाख से अधिक ग्राहक है। Avon कंपनी स्कीन केयर, परफ्यूम, हेयर केयर, पर्सनल केयर प्रोडक्ट के जगत मे करीब 125 सालो से योगदान दे रही है। एवन का मुख्य कार्यालय अमेरिका स्थित, न्यूयार्क मे है।
- Hindustan Unilever: Hindustan Unilever को वर्ष 1987 में स्थापित किया गया था, Hindustan Unilever का नेटवर्क साल 2003 तक देश के 500 से अघिक नगरो मे बडी ही तेजी के साथ फैला। कंपनी स्कीन केयर, ब्यूटी प्रोडक्ट व हेल्थ उत्पाद,के साथ साथ परफ्यूम व हेयर केयर, क्रीम आदि का निर्माण करती है। हिंदूस्तान यूनिलिवर का हैड आफिॅस मुंबई, महाराष्ट्र मे मौजूद है, तथा यह कंपनी MLM/नेटवर्क मार्केटिंग/डायरेक्ट सेलिंग के जगत मे पीछले 25-26 साल से काम कर रही है।
- RCM: RCM भी भारत में एक बहुत लोकप्रिय MLM कंपनियों मे से एक है। तथा इसकी स्थापना वर्ष 2000 मे की गई। इसके साथ ही RCM खाद्य सामग्रियों, स्टेशनरी, घरेलू उपकरणों, वस्त्र, जूते, प्लास्टिक के बर्तन और सौंदर्य प्रसाधन और स्वास्थ्य उत्पाद, का निर्माण करती है। कंपनी का मुख्य कार्यालय राजस्थान मे बना हुआ है, और यह कंपनी इस क्षेत्र मे 16 वर्षो से काम कर रही है।
- 4Life: 4Life एक अमरीकन कंपनी है, जिसका नेटवर्क मार्केटिंग की दुनिया भर की कंपनियो मे 50 वें नम्बर पर आती है। जो कि 18 साल से अधिक समय से इस क्षेत्र मे कार्यरत है। 4Life पीछले 18 सालो से अपनी रिसर्च के माध्यम से immune system को डेवलप करने के लिए अपने प्रोडक्ट बना रही है।
- Tiens: Tiens Group एक विदेशी कंपनी है। जिसकी नींव साल 1995 मे चीन मे रखी गई, जिसके संस्थापक Mr. Li Jinyuan है। इसके साथ ही कंपनी आज 190 से अधिक देशो मे अपनी सेवा दे रहीं है, कंपनी के दुनिया भर मे 30 लाख से अधिक ग्राहक है। Tiens के 110 देशो मे शाखाऐं खुली हुई है। कंपनी को आज इस क्षेत्र मे 20 साल से अधिक हो गऐ है अत: Tiens Group, biotechnology, हैल्थ केयर, होटल एंव टूरिज़्म, ई-काॅमर्स के साथ साथ रियल स्टेट मे डिल करती है।
यह थी MLM/नेटवर्क मार्केटिंग/डायरेक्ट सेलिंग की शीर्ष मे 10 कंपनीयां, जिन्होने अपने काम के दम पर नेटवर्क मार्केटिंग मे धूम मचा रखी है। लेकिन एमएलएम मे ठगी से बचने का एक तरीका है, वो है सावधानी ।
अगर हमने नेटवर्क मार्केटिंग की किसी बडी कंपनी का नाम नही लिखा है, और कोई बडी कंपनी का नाम आपके ज़हन मे हो तो आप उस हमारे कमेंट बाक्स मे जाकर लिख सकते हैं।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Dharmendra kumar says
Safe shop network marketing company is the best company of india
Dharmendra kumar says
safe shop business kiyo karna chahiye iski 4 khash baate (1) life me sirf 1 time purcaging karna h (2) Branded saman h iska (philips, painasonioc,rebok,jaisi company ka product h) (3) weakly payment deti h company (4) time sirf 4 saal lagta h diamond banne me
so join karne k liye contact kare… my whatsup no – 8228018703
laukesh aryan says
If u any want to join galway herbal product
Galez trending india pvt ltd. Contact me whatsapp no
9693436122
Best training class aur full support from snr. 24*7
vinod thakur says
rmcl k bare m btao sir merko kya ye comepny bhi hai kisi list m stem cell or prodecat de rhi hai ye
Umashankar netam says
rmcl जिसका पूरा नाम राधा माधव कॉर्पोरेशन लीमिटेड है ,यहाँ पर Morning से लेकर Nightतक डेली निड्स के 4000प्रॉडक्ट हैं ,5फरवरी 2017को स्विजरलेंड़ से स्टेमसेल के जनक फ्रेड जुली ने rmcl को साइन किया ये कम्पनी नीड्स के साथ साथ स्पीड भी देती है ,rmcl में मात्र दो वर्षों में 31अगस्त 2016तक 1000000और 12सितम्बर 2017तक 2007742 join हुये हैं ,यहाँ आपको हर प्रकार के इनकम प्लान मिलेंगे ,कोई भी mlm कम्पनी 3P से चलती है Product ‘Price ‘and Plans ,यहाँ जो भी join होगा उसे डेली निड्स और स्पीड के लिये दूसरे के पास नहीँ जाना पड़ेगा ॥अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क करें whatsup no.9407956582(whatsup only )
suresh roy says
glaze trading ind pvt ltd
shashi keshri says
Ebiz.com.pvt.ltd
9950930248 says
SAFE SHOP
P.r. says
Registered company NRPL is best company for network marketing best product better income join now 8209085703
suhas gavhane says
My mo na 9823176221
Devendra kumar roy says
Glaze trading India pvt. Ltd India ki no.1 company hai sir Ji
Aap log kaise bhul jaate hai
9708829460
kapoor nishad says
Glaze trending India pvt. Ltd.