टेलीविजन की मसहुर कलाकार बाटुला विजया रानी को अवैध चिटफंड कारोबार की मुख्य महिला आरोपी और अन्य सभी लोगों को आंध्र प्रदेश के केंद्रीय अपराध सी.सी.एस ने गिरफ्तार कर लिया ।
पत्रकारों से सी.सी.एस उपायुक्त जी पाला राजू ने कहा कि सूत्रों की सूचना के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी और फ़र्जीवाडे में शामिल सात अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है । राजू का कहना है कि कृष्णा जिले के गुडीवाडा निवासी विजया रानी ने टीवी कलाकारों को प्रलोभन देकर अवैध चिटफंड कारोबार की शुरूआत की और लगभग ढाई करोड़ रूपये जुटाए ।
इसके बाद कंम्पनी के घाटे की बात करके विजया रानी ने कई फाइनेंसरों से उच्च ब्याज दर पर कर्ज लिये और बाद में उन धारकों को उनकी जमा राशि बिना वापस किए अचानक गायब हो गई । पुलिस अधिकारी ने विजया रानी की हैदराबाद और गुडीवाडा की सम्पत्ति, वाहन और नकद राशि भी जब्त कर ली है और उन सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply