देश भर मे बडी ही तेजी से बढ रहे डैबिट कार्ड यूजर्स की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए आरबीआई ने खास कदम उठाऐं है। जिसके बाद आरबीआई ने देश के सभी बैंको को ATM के साथ साथ डैबिट कार्ड पर भी खाताधारियों की तस्वीर लगाने का निर्देश दिया है।
जैसा की सभी जानते हैं की अभी तक यह सुविधा केवल क्रेडिट कार्ड धारको के लिए ही होती थी लेकिन अब यह सुविधा एटीएम कार्ड धारको को भी होगी। इतना ही नही अब ग्राहक अपने डैबिट कार्ड का इंश्योरेंस भी करा सकेंगे जिससे कार्ड के खोने की स्थिति में ग्राहक को उसका बीमा कवर भी मिल सकेगा।
मामले मे आरबीआई के प्रवक्ता के मुताबिक जिन ग्राहकों के पास पहले से ही डैबिट कार्ड है वो भी अपने कार्ड के रिन्यूअल के वक्त या नए कार्ड जारी करवाते समय उस पर अपनी तस्वीर लगवा सकते हैं। इसके साथ ही आरबीआई ने बैंकों से अपने ग्राहकों के हस्ताक्षर को कार्ड पर लैमिनेट करने के लिए कहा है ताकि कार्ड खोने की स्थिति में धोखाधड़ी से बचा जा सके।
मामले मे यह भी आशंका जताई जा रही है की यह कदम देश में बढ़ते हुऐ साइबर क्राइम को देखते हुए RBI ने यह सख्त कदम उठाया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में साइबर क्राइम जैसी गतिविधी बडी ही तेजी के साथ अपनी जडे फैला रही है और आए दिन बैंकों को ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की शिकयतों से दो-चार होना पड़ता है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply