रेलवे में तत्काल टिकट बुकिंग कराते समय आई.डी. के तौर पर पैन कार्ड नंबर का इस्तेमाल जोखिम भरा हो सकता है। इनकम टैक्स डिपार्टमैंट ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड को आगाह किया है कि रिजर्वेशन चार्ट में तत्काल टिकट वाले यात्री का पैन नंबर, नाम, सैक्स और उम्र दर्ज रहता है।और यह रिजर्वेशन चार्ट सार्वजनिक जगहों पर लगता है। जिससे कोई भी व्यक्ति अपने बेनामी ट्रांजैक्शन में इसका इस्तेमाल कर सकता है।
इनकम टैक्स डिपार्टमैंट ने कहां है कि इसका इस्तेमाल ज्वैलर्स की दुकान में अधिक हो सकता है। पांच लाख रुपए से अधिक के गहने खरीदने में व्यक्ति इस फर्जी पैन नंबर को दे सकता है। इतना ही नहीं 50 हजार से अधिक की रकम जमा कराने में भी इस पैन नंबर का इस्तेमाल कर सकते है। विभाग ने रेलवे को चिट्ठी भेजने के साथ ही लोगों से भी अपील की है कि वह रेलवे की ओर से मांगे जाने वाले अन्य पहचान पत्रों का इस्तेमाल करें पैन कार्ड नहीं।
उत्तरी रेलवे के सीपीआरओ नीरज शर्मा का कहना है, ‘इनकम टैक्स डिपार्टमैंट की ओर से इस बारे में रेलवे बोर्ड को चिट्ठी सौंपी गई है। यदि इस संबंध में कोई निर्णय होगा तो पैन कार्ड को तत्काल पहचान पत्र को हटाया जा सकता है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply