चिटफंड कंपनी के संचालको से अपना पैसा निकलवाना पीडितो को काफी भारी पड़ा। इस दौरान आंदोलनकारीयो पर तृणमुल कांग्रेस के समर्थको ने जमकर लाठीयां भांजी। जिसके बाद चिटफंड सरफर्स एसोसिएशन ने राज्य भर मे रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया है।
रेल रोको आंदोलन
मामले की गर्मा-गर्मी के बीच इलाके मे धंटो तक जाम का माहोल बना रहा और जमकर हंगामा भी किया गया। देखते देखते किसी यह नही सोचा थी कि मामला काफी गंभीर हो गया। इस हंगामे का खामियाजा रेल मे सफर कर रहे यात्रियो को भुगतना पड़ा आंदोलनकारियों ने गरिया व नरेंद्रपुर के बीच रेल सेवाएं रोक दी। जिस कारण ट्रेन सेवा घंटो तक प्रभावित रही
प्रदर्शन कर रहे लोगो पर अचानक तृणमुल कांग्रेस समर्थको ने धावा बोल दिया इस हमले मे 10 लोग बुरी तरह से धायल हो गए।एक-एक कर प्रदर्शन कर रहे सभी जमाकर्ताओं पर लाठियां भाजीं। इनमें से एक विजय सांपुई को एक स्थानीय तालाब के पास से दोपहर को घायल हालत में पाया गया। वहीं, कलम नामक एक अन्य जमाकर्ता का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है।
धायलो का आरोप तृणमुल पार्षद के समर्थको ने लाठीयों से पीटा
तृणमूल पार्षद परघायल जमाकताओं ने आरोप लगाया है कि इस हमले के दौरान इलाके के वार्ड नंबर दो के पार्षद विभाष मुखोपाध्याय के समर्थको ने उनकी मोजूदगी मे लाठियां मारी। इस दौरान स्थानीय तृणमूल नेता सुब्रत मंडल भी हमले का नेतृत्व कर रहे थे। उनके निर्देश पर ही जमाकर्ताओं पर लाठियां चटकायी गयीं, लोगो का यह भी आरोप है कि पुलिस भी मामले को देखकर मौके से चलती बनी उन्हें बचाने नहीं आयी। सारधा कांड की जांच कर रही श्यामल सेन कमेटी से मिले चेक बाउंस हो रहे हैं। लिहाजा फिर से रुपये वापस देने के नाम पर उन्हें ठगा गया, उन्होंने अपनी जमा राशि के साथ-साथ चिटफंड मामले के दोषियों को कड़ी सजा देने की भी मांग की।
गौरतलब है कि राज्यभर में चिटफंड कंपनियों द्वारा ठगी का शिकार हुए जमाकर्ताओं द्वारा गठित चिटफंड सरफर्स एसोसिएशन शुक्रवार को राज्यभर में रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया गया था, गरिया स्टेशन के करीब यह घटना घटी. पूरे मामले के बाद घायलों व जमाकर्ताओं के तरफ से तृणमूल समर्थकों के खिलाफ सोनारपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करावाई गई और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है
हावड़ा-खड़गपुर सेक्शन में रेल अवरोध
दक्षिण-पूर्व रेलवे के हावड़ा-खड़गपुर सेक्शन में ट्रेन परिसेवा उस वक्त बाधित हो गयी, जब मौरीग्राम स्टेशन पर कुछ लोगों ने सुबह 7.55 बजे से सभी लाइनों पर अवरोध उत्पन्न आरम्भ कर दिया था। स्थानीय पुलिस व जीआरपी व आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और हिंसा कर रहे लोगो को शांत करवाया गया था। अवरोध की वजह से कई मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं, इनमें से 12896 पुरी-हावड़ा एक्सप्रेस 20 मिनट तक खडी रही, 12151 एलटीटी-हावड़ा समरसता एक्सप्रेस 45 मिनट तक, 12885 शालीमार भोजुडीह अरण्यक एक्सप्रेस 45 मिनट तक व 12262 हावड़ा-मुंबई सीएसटी दुरंतो एक्सप्रेस 20 मिनट तक विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं। इतना ही नही चार इएमयू लोकल ट्रेनें (दो अप व दो डाउन) को रद्द करना पड़ा। इसके साथ साथ 14 इएमयू लोकल ट्रेनें (पांच अप व नौ डाउन) देर से चलीं। सामान्य ट्रेन परिसेवा भी सुबह 8.38 बजे के बाद सामान्य स्थिति मे आ पाई है।
सियालदह-बनगांव सेक्शन मे भी यात्रियो को परेशानी झेलनी पडी
नाराज निवेशकों ने सियालदह-बनगांव रेल सेक्शन में रेल यात्रा को बाधित किया। जिसके चलते सियालदह सेक्शन में चांदपाड़ा,हाबरा,अशोक नगर और बीड़ा स्टेशन पर अवरोध किया गया। रेल अवरोध सुबह 7.30 से 8.30 बजे के बीच किया गया। रेल सुत्रो के मुताबिक अवरोध की वजह 19 लोकल ट्रेनो को रद्ध किया गया।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply