मल्टी लेवल मार्केटिंग के सेक्टर मे अपने नऐ प्लान को लेकर vidcommx काफी चर्चा मे चल रहा है है और लोग बड़ी ही उत्सुकता के साथ vidcommx के बारे मे जानना चाहते है…तो आइये हम आपको बताने जा रहे है vidcommx के बारे, की क्या है ये कंपनी और क्याै काम कर रही है।
मल्टी लेवल मार्केटिंग यानि की (एमएलएम) के बाजार मे vidcommx लाया है एक अनोखा प्लाॅन। जो की निश्चित ही लोगो ही अपने निवेशको को फायदा ही पंहुचाने वाला है। क्योंकी vidcommx वीडीयो ईमेल सेवा, जिसके द्धारा घर बैठे ही लाखो रुपय कमा सकते है। जो की आने वाली 7 अगस्त के लाॅन्च होने जा रही है और अभी तक लाॅन्चिग से पहले ही यानि की आज 10 जूलाई तक पूरे 27 हजार से ज्यादा लोग इसमे ज्वाइन हो चूके है।
क्या है vidommx:
vidcommx एमएलएम मे एक कंपनी का ही नही बल्कि एक भरोसे का नाम है । कंपनी के अनुसार इनकी कंपनी का विडियो ईमेल भेजकर घर बैठकर ही लाखो रुपए कमा सकते है। साथ ही कंपनी की लाॅन्चिग आने वाली 7 अगस्त को होने वाली है। 10 जूलाई तक पूरे 30 हजार से ज्यादा लोग इसमे ज्वाइन हो चूके है।
कहां की है vedcommx कंपनी:
vidcommx विडियो ईमेल कंपनी दुबई की है और यह आने वाली 7 अगस्त को लाॅन्च होने जा रही है।
vidcommx की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें: vidcommx.com
क्या है vedcommx प्लान:
vidcommx विडियो ईमेल का व्यापार करती है। साथ ही कंपनी का binary plan है, यानि की इसके साथ जुडने के लिए 100 डाॅलर से लेकर 500 डाॅलर तक की ज्वाइनिंग रखी है।
vidcommx की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें: vidcommx.com
कब होगी इसकी लाॅन्चिग vedcommx:
vidcommx कंपनी की आने वाली 7 अगस्त 2014 को लाॅन्चिग होने जा रही है।
vidcommx की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें: vidcommx.com
कैसे होगा फायदा:
vedcommx कंपनी ने अपने निवेशको के लिए खास स्कीम रखी है, जिसमे कि जितना मोटा निवेश होगा उससे उतना ही ज्यादा लाभ होगा।
- जैसे की- 100 डॉलर के उत्पाद की खरीद पर निवेशक को कंपनी रकम का 10 percent कमीशन के तौर पर अदा करेगी।
- ठीक उसी प्रकार से कंपनी का 200 डॉलर का उत्पाद खरीदने पर कंपनी खरीदार को रकम का 20 percent के हिसाब से कमीशन देगी
- और 400 डॉलर के उत्पाद की खरीद पर कंपनी निवेशक को कंपनी 25 percent कमीशन के तौर पर दे रही है।
- वैसे ही 5 हजार डॉलर के उत्पाद की खरीद करने पर कंपनी निवेशक को 50 percent की कमीशन दे रही है।
जैसा की कंपनी ने कहा है कि जैसे निवेशक कंपनी के उत्पाद मे निवेश करेंगे उसी हिसाब से उनको अवश्य ही फायदा होगा।
alexa मे क्या है vedcommx रेंकिंग
पहले तो आपको बतां दें की क्या एलेक्सा (alexa) alexa किसी भी कंपनी इतनी बारिकी से जानकारी देता है जो कि कोई और वेबसाइट या कोई कंपनी नही दे सकती है। alexa कंपनी आॅल आॅवर इंडिया व आॅल आॅवर वर्ल्ड की रेंकिंग दर्शाता है। चाहे वह कंपनी देश की हो या फिर विदेश की हो।
साथ alexa के हिसाब से कंपनी की आज तक की यानि की 10 जूलाई 2014 तक ग्लोबल रेंकिंग 21,184 पर पहुंच चूकी है। साथ ही केवल russia मे ही इसकी रेंकिंग 838 है।
- United State- मे कंपनी की रेंकिंग 20,735 है।
- Russia- मे कंपनी की रेंकिंग 838 है।
- Ukraine- मे इसकी रेंकिंग 758 पर है।
- Kazakhastan मे कंपनी की अब तक की रेंकिंग 211 ही है।
- India मे कंपनी की रेंकिंग 8,631 तक जा चूकी है
- Germany- मे कंपनी की रेंकिंग अब तक 5,193 रक पंहुच चूकी है।
- Indonesia– मे कंपनी की रेंकिंग 2,312 तक पहुंच चूकी है।
ऐसा भी माना जा रहा है कि vidcommx की लाॅन्चिंग यानि की 7 अगस्त तक विश्व भर से लाखो लोगो के इससे जूडने की पुरी पुरी संभावना है।
संबधित जानकारी के लिए दिए गऐ हाईलाइटेड लिंक पर क्लिक करें: Link: vidcommx.com
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply