VISHWAMITRA INDIA और SAI PRASAD पर हुई छापेमारी, 24 गिरफ्तार
झारखंड /जमशेदपुर – चिटफंड कंपनियों पर नकेल कसने के लिए झारखंड उच्च न्यायालय की फटकार के बाद सरकारी मशीनरी हरकत में आ गई है. रांची जिला प्रशासन ने गुरुवार को दो चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध अभियान चलाया.
पुलिस ने गुरुवार को राजधानी में दो चिटफंड कंपनियों के कार्यालयों पर छापेमारी की। इस दौरान 1.25 लाख रुपए जब्त किए गए। 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ दो थानों में एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों संचालक फरार हैं।
एसडीओ अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने सुबह 11:30 बजे पिस्कामोड़ के समीप महावीर कॉम्प्लेक्स स्थित चिटफंड कंपनी श्रीसाईं प्रसाद ग्रुप और विश्वामित्र इंडिया परिवार के कार्यालय पर एक साथ छापेमारी की। विश्वामित्र कंपनी के कार्यालय से 1.25 लाख रुपए और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए।
जबकि श्री साईं प्रसाद ग्रुप के कार्यालय से पुलिस ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छापेमारी से ठीक पहले दोनों कार्यालयों के अधिकारी दस्तावेज और नकद राशि लेकर निकल गए। शाम चार बजे तक यहां कार्रवाई चली। इसी दौरान एक कंपनी के तीन और दूसरे के 21 एजेंटों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मजिस्ट्रेट जयकुमार तिवारी के बयान पर पंडरा थाने में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं सुखदेवनगर थाने में 21 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
जब इनके कागजात की जांच हुई तो पता चला कि देश के किसी भी हिस्से में इस कंपनी को चलाने का अनुमति नहीं मिली है और दो कंपनियों के नाम सेबी के रजिस्टर में तो दर्ज हैं पर दोनों कब की ब्लैकलिस्टेड हो गई हैं.
दोनों कंपनी को एसडीओ की मौजूदगी में सील भी किया गया. इधर, अधिकारियों ने कंपनी के एजेंट और कुछ स्टॉफ से बातचीत की और अहम जानकारी ली. वहीं, पीड़ित पक्ष से भी जानकारी ली गई. ये कंपनी जिन चार नाम से चलती थी वो इस प्रकार हैं.
1. साईं प्रसाद फूड्स लिमिटेड
2. साईं प्रसाद प्रोपर्टिज कंपनी
3. साईं प्रसाद प्रोड्यूसर लिमिटेड
4.साईं प्रसाद फ्यूचर रेड्डी
छापेमारी के वक्त अपना पैसा निकालने पहुंची महिलाओं ने कहा कि हम रोज कुली का काम करके यहां पैसा इकट्ठा कर रहे थे, पर अब हमारा पैसा डूब गया. उन्होंने कहा कि हमें ये लालच दिया गया था कि आपको दूसरे बैंक से ज्यादा पैसा मिलेगा. यूथ संगठन के सदस्यों ने कहा कि सैकड़ों की संख्या में इन कंपनियों ने हमारे ही समाज से लोगों को एजेंट बनाया है जो भोलेभाले लोगों को लूटने का माध्यम बन रहे हैं.
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Manoj Kumar says
Idol India group ke bare me kuch bataiye.
Manoj Kumar says
Idol India group bhi paisa lekar bhag gayi hai