दूरसंचार कंपनियों वोडाफोन, एयरटेल और आइडिया ने पिछले सप्ताह दूरसंचार विवाद निपटान अपीलीय न्यायाधिकरण (टीसैट) के आदेश के बाद यह कहा है कि ये दूरसंचार कंपनियाँ उन सर्किलों में 3जी सेवाएं शुरू करने जा रही है जिनमें उनके पास अन्य ऑपरेटरों के और सर्किल रोमिंग (आईसीआर) करार के तहत स्पेक्ट्रम नहीं है।
न्यायमूर्ति आफताब आलम ने TDSAT के आदेश में कहा था कि एयरटेल, वोडाफोन व आइडिया के बीच 3जी आईसीआर करार लाइसेंस करार का उल्लंघन नहीं है। एयरटेल, वोडाफोन व आइडिया सेल्युलर ने दूरसंचार विभाग के 3जी अंतर सर्किल रोमिंग करार को समाप्त करने के आदेश को टीडीसैट में चुनौती दी थी।
इसी तरह एयरटेल हरियाणा, महाराष्ट्र, गोवा, केरल, एमपीसीजी, गुजरात, कोलकाता व पूर्वी उत्तर प्रदेश में 3जी सेवाएं उपलब्ध कराएगी। हालांकि, ओडि़शा में 3जी सेवाएं नहीं दी जा सकेंगी, क्योंकि तीनों ऑपरेटरों के पास वहां 3जी स्पेक्ट्रम नहीं है।
वोडाफोन ने कहा कि पोस्टपेड व प्रीपेड ग्राहकों के लिए जिन सर्किलों में 3जी रोमिंग सुविधा प्रदान की जाएगी उनमें मध्य प्रदेश व छत्तीगढ़ (एमपीसीजी), कर्नाटक, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, केरल, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम उत्तर प्रदेश, बिहार, असम व पूर्वोत्तर शामिल हैं।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply