इलाके मे बढ रही चिटफंड कंपनियो की वारदातो ने आम लोगो को झकझोर कर रख दिया है जिसके चलते अन्य चिटफंड कंपनी के एजेंटो ने सारा भारत अमानतकारी एजेंट समिती के बैनर तले चिटफंड कंपनी के मालिको की गिरफ्तारी और एजेंटो की सुरझा को लेकर जिलाशासक के कार्यालय के आगे प्रदर्शन कर जिला अधिकारी को मामले मे ज्ञापन सौंपा है।
मामले मे एजेंटो का कहना है कि यह चिटफंड कंपनियां आम निवेशको को झांसा देकर उनके पैसे लेकर भाग जाते है जिससे निवेशको को नुकसान तो होता ही है साथ मे हमे भी निवेशको के मुहं की खानी पडती है। जिसमे कभी कभी मामला इतना गर्मा जाता है कि गुस्साऐ निवेशक मारपीट भी करने लगते है। ऐसे में एजेंट कतई भी सुरक्षित नहीं है।
प्रशासन को कंपनी के मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उन्हें गिरफ्तार कर आम जनता का रुपया वापस दिलाने के लिए कदम उठाना चाहिए। प्रशासन की ओर से कदम न उठाए जाने पर हम लोग जोरदार आंदोलन करने के लिए मजबुर हैं। प्रदर्शन के पहले शहर के टाउन हॉल से जुलूस निकाला गया, जो शहर की परिक्रमा करते हुए डीएम कार्यालय तक पहुंचा। जिसमें दर्जनों एजेंट शामिल हुए।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply