आज कल बाज़ार मे मार्केटिंग के साथ साथ नेटवर्क मार्केटिंग का भी चलन चल पडा है। इस व्यापार मे बडी ही तेजी के साथ लोग जूड रहें है। लेकिन यह कैसे पता लगाया जाएं कि क्या है बेहतर, नेटवर्के मार्केटिंग या फिर मार्केटिंग……………तो आइए जानते है इनके बारे मे। क्या फर्क है मार्केटिंग और नेटवर्क मार्केटिंग में। जैसा कि मार्केटिंग के नाम से मतलब समझ मे आ जाता है कि, काम सारा मार्केटिंग का है। यानि कि किसी भी मार्केटिंग कंपनी को आप जाॅइन करते हैं तो आपको उस कंपनी का प्रोडक्ट डोर टू डोर या फिर शाॅप टू शाॅप बैचना होता है, जिसके बदले मे कंपनी आपको एक फिक्स सैलरी देती है, इसके अलावा कंपनी।
जो कि एक माह पश्चात ही मिलेगी। इसके साथ आपको कंपनी के समय व नियमानूसार टाइम टू टाइम प्रतिदिन आॅफिस जाना पडता है, इतना ही नही आपको कंपनी द्वारा दिया गया टारगेट भी एक माह के भीतर ही पुरा करना पडता है। अगर आपने कंपनी का दिया हुआ टारगेट छू लिया तो आपको पुरी तनख्वाह मिल जाएगी, और यदि आप टारगेट से दुर भी रह गए तो समझ लें आपकी आधी तनख्वाह तो कंपनी काट ही लेगी। लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग मे ऐसा बिल्कूल नही है।
इसमे ना आप किसी के मालिक है और ना ही आपका कोई मालिक है। आप स्वंय के मालिक होते है, अपने मन मुताबिक काम करते है। इसकी खास बात तो यह है कि इसमे आपकी कोई सैलरी फिक्स नही होती है। इसमे आपको प्रोडक्ट बैचने के एवज मे कंपनी आपको आपके मेहनताना के रूप मे कमीशन साथ कि साथ आपके बैंक खाते मे डाल देती है। इसमे आपके उपर समय को लोकर कोई बाध्यता नही है।
नेटवर्क मार्केटिंग मे जरूरी नही है डिग्री
अगर आप मार्केटिंग के फिल्ड मे जाॅब के लिए पहली बार एप्लाई करते हैं तो आप फ्रेशर के रूप मे ज्वाइन करते हैं। एक बात और सच हैं वो यह है कि फ्रेशर के लिए हर कंपनी मे जगह नही होती हैं। और अगर किसी कंपनी मे फ्रेशर की डिमांड होती है तो सैलरी उतनी नही होती है जितनी होनी चाहिए। लेकिन आपके पास मार्केटिंग मे एमबीए की डिग्री हैं और आप फ्रेशर है तो भी आपको ठीक ठाक तनख्वाह मिल सकती हैं। जिसके चलते इस फिल्ड मे एमबीए (MBA) की डिग्री होना भी बेहद जरूरी हैं।
अगर हम बात करें नेटवर्क मार्केटिंग की तो इस फिल्ड मे काम करने के लिए न तो ज्यादा पढ़ा लिखा होने की जरूरत है और न ही किसी डिग्री की डिमांड होती है। इसका सबसे बडा फायदा तो ये है कि इसमे आप किसी के नौकर नही हैं इसमे आप एक स्वतंत्र प्रतिनिधी के रूप मे काम करते हैं। जिसमे आपको काम करने के बदले मे तनख्वाह नही मिलती हैं जिसके लिए आपको एक माह का इंतजार करना पडे। इस फिल्ड मे आपको अपने मेहनताना के रूप मे कमीशन मिल जाती है।
कैसी हो नेटवर्क मार्केटिंग व मार्केटिंग मे तैयारी
मार्केटिंग मे भांति भांति प्रकार की शाखाएं व अलग अलग तरह से काम करने के तौर तरीके होते है। हर कंपनी की अपनी पालिसी होती है, उसी के आधार पर हमको काम करना चाहिए। रिटेल में सेल्स फोर्स और डिस्ट्रीब्यूटरों का प्रबंधन अलग ब्रांच है इसी तरह प्रत्येक ब्रांड को भी स्थापित करना अलग अलग शाखाओं पर निर्भर करता है। जिसे ब्रांड मैनेजमेंट भी कहा जाता है। अगर आप सेल्स और डिस्ट्रीब्यूटर मैनेजमेंट को लें तो, इसके लिए फील्ड के बारे पूर्ण जानकारी व अनुभव हो तो तरक्की के चांस अधिक होते है। इसके साथ ही अगर आपके पास एमबीए की डिग्री है तो यह आपके लिए सोने पे सुहागा होगा। अगर नही है तो भी आप इस फील्ड मे काम कर सकतें हैं। उस नजरिए से एमबीए की डिग्री जरूरी योग्यता नहीं रह जाती है
अगर नेटवर्क मार्केटिंग है आपकी पसंद तो आपको जरूरी है इस फिल्ड मे उतरने से पहले इसके बारे मे ज्यादा से ज्यादा जानकारी का होना, क्योंकि जानकारी के अभाव मे किए हुए कार्य मे असफलता ही हाथ लगती है। जैसे कंपनी प्रोडक्ट के बारे मे जानकारी होना या फिर कंपनी के प्रोडक्ट की क्वालिटी के बारे मे मालूमात होना कि कंपनी जो प्रोडक्ट बना रही वह कैसा है वह आपके लिए बेस्ट है या नही हैं।
कंपनी के प्रोडक्ट की क्वालिटी कंपनी के प्रोडक्ट की क्वालिटी उत्तम होनी चाहिए,कही ऐसा तो नहीं कंपनी खुद का या किसी दूसरी कंपनी का घटिया प्रोडक्ट थमा रही हो कंपनी का खुद का प्रोडक्ट केटलोग कंपनी का खुद का Manufacturing केटलोग होना चाहिए तथा कंपनी खुद प्रोडक्ट बनानी चाहिए,अगर किसी कंपनी के प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर रही है तो कंपनी उस प्रोडक्ट की क्वालिटी को चेक करे ताकी ग्राहक को घटिया प्रोडक्ट नहीं मिले
क्या है नेटवर्क मार्केटिंग और मार्केटिंग
मार्केटिंग –
पहले हम बात करते है मार्केटिंग से होने वाले लाभो की जब आप इस क्षेत्र मे पहली बार उतरते हैं, तो आप फ्रेशर के रूप मे एप्लाई करते है और हर जगह फ्रेशर की डिमांड भी तो नही होती हैए और जहां पर फ्रेशन की डिमांड हो तो शुरूआत उस सैलरी से स्वंय का खर्चा भी उठाना मुश्किल होता है। लेकिन अगर आपके पास एमबीए की डिग्री है और आप फ्रेशर है तो भी आपको शुरूआती सैलरी पैकेज अच्छा मिल जाता है। तरह से एमबीए डिग्री का लाभ मिलता है। इसी तरह उपभोक्ता की वास्तविक जरूरत समझने में भी इस योग्यता का लाभ मिलता है। वहां आपकी डिग्री कई तरह से मददगार साबित होती है।
खासकर मुद्दों को गहराई से समझने में, क्योंकि आपको एक फ्रेमवर्क की जरूरत होती है। एक अवधारणा या समझ होने के बाद आपको फैसला करने में मदद मिलती है, आपको उपभोक्ता की परेशानी को स्पष्ट तरीके से व्यक्त करने की योग्यता रखने की जरूरत होती है, और इस बात का अध्ययन करने की जरूरत होती है कि कैसे मौके मौजूद हैं। ब्रांड मैनेजमेंट, कम्युनिकेशन मैनेजमेंट और उपभोक्ता जरूरत समझने जैसे क्षेत्रों में एमबीए (MBA) की योग्यता बहुत उपयोगी है।
नेटवर्क मार्केटिंग-
अब हम रोशनी डालेंगे नेटवर्क मार्केटिंग से होने वाले लाभो पर नेटवर्क मार्केटिंग के लाभ- जैसा की इस बात से भालि भांति अवगत होंगे कि नेटवर्क मार्केटिंग, डोर टू डोर प्रोडक्ट बैचने जैसा काम नही है, और ना ही सुबह नौ से पांच वाली कोई ड्यूटी। नेटवर्क मार्केटिंग मे आप रिप्रजेंटेटिव्स के रूप मे आजादी से काम करते हैं। जितना आप कंपनी का प्रोडक्ट बैचोगे उतना ही ज्यादा आपको कमीशन मिलता है। इसकी खासियत तो यह है कि आप अगर कम पढ़े लिखे है होने की भी जरूरत नही है और न ही किसी डिग्री की कोई डिमांड है। तो भी निश्चिंत होकर काम कर सकते है, बस काम आना चाहिए जिसके लिए आपको कंपनी ट्रेनिंग भी देती है, इसके अलावा समय समय पर इस फिल्ड के माहिर भी समर कैम्प का आयोजन कर ज्ञान देते रहतें
उपर दी गई जानकारी को पहले अच्छी तरह से समझने के बाद इन बातो को अवश्य अमल मे लाएं, जिसको फाॅलो करके आप जरूरी एक सफल नेटवर्किंग बिजनेस कर सकतें है। इसके अलावा नेटवर्क मार्केटिंग या एमएलएम से जूडे कोई सवाल है तो आप हमारे साथ कमेंट बाक्स मे जाकर शेयर कर सकतें हैं।
- क्या है MLM का व्यापार
- क्या अंतर है पुरानी मार्केटिंग और मल्टी लेवल मार्केटिंग मे
- सोशल मीडिया ने बनाई नेटवर्क मार्केटिंग मे नई राह
- कैसे समझे नेटवर्क मार्केटिंग व्यावसाय को
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
surya says
DOTcard एक प्रोडक्ट है । DOTcard लेने के लिए किन-किन चीज़ों पर invest करें?
DOTcard प्रोडक्ट में Facilityजहा आपको मिलगे .
Executive: -+91-9708007170
1- 8 Family Members Including.
*एक परिवार के 8 सदस्य इस कार्ड का प्रयोग कर सकते है.
2- 20% to 70% Discount all test like (Pathology test & Radiology test)
*इस कार्ड का प्रयोग करने पर 20 % से लेकर 70 % तक डिस्काउंट मिलता है.
3-This card most advantage Home Collection Services absolutely Free
*इस कार्ड का प्रयोग घर बैठ के भी किया जा सकता है जिसका कोई भी सर्विस चार्ज नही है.
4- No Age Limit.(up to unlimited)
* इस कार्ड का उपयोग करने के लिए उम्र कि कोई सीमा नही है.
5- No Use Limit -(up to unlimited)
*इस कार्ड का प्रयोग करने की कोई लिमिट नही है.
6-All India Uses DotCard. *डॉट कार्ड का प्रयोग पुरे भारत मैं किया जा सकता है.
7-Eye Check up and surgeries 20% discount.
8-Dr.Batra’s product 10% discount.
9-All medicine 20% discount with cash on Home delivery Free.
No extra charges with home delivery.
10- This card is Valid for one yaer.
*यह कार्ड एक साल के लिए वैलिड होता है ( इसका प्रयोग एक साल तक किया जा सकता है )
11-All india brand NABL Labs(Dr.Batra,Dr.Lal Chandani,CRL,Daigno,Nirmaya,wellness pathcare,center for sight etc.)
12-200+ labs in Delhi/NCR and all india 2500+ NABL labs tyfe no fake labs tyfe here.
13-Save money & Earn money
(DOTcard Trainner-8742924213) first visit site and see service provider.
Address-F-39,ground floor,sector-6,noida(u.p)201301.opposite one97paytm,near one97 paytm.
How to earn from Dotcard and How to free Dotcard.
contact for more information:-+91-9708007170 and order:-+91-8742924213
email:[email protected] website:-www.dotcard.in
It is not insurance but it is better than health insurance.
earn daily 2100/- with dotcard prise 4725/- only.