बहुस्तरीय नेटवर्क यानि की मल्टी लेवल मार्केटिंग क्या है, और इसका वास्तविक रूप क्या हैं। मल्टी लेवल मार्केटिंग जिसे MLM/नेटवर्क मार्केटिंग/डायरेक्ट सेलिंग, रेफरल मार्केटिंग, के साथ साथ पिरामिड योजनाएं भी MLM की सरंचना का ही एक हिस्सा हैं। मल्टी लेवल मार्केटिंग व्यापार करने का सरल व सुगम तरीका हैं, जो अपने वितरको को जोडने पर काम करता हैं।
मसलन इस बिजनेस मे सफलता के इससे जुडे वितरक एक दुसरे के आपसी संबध के व एक दुसरे सहारे उत्पाद की बिक्री बढ़ाने मे हैल्प मिलती हैं। कंपनी अपने उत्पादो की डायरेक्ट सेलिंग (प्रत्यक्ष बिक्री) खास तौर पर प्रत्यक्ष रूप से ग्राहको को मौखिक रूप से व प्रचार प्रसार के माध्यम से करती हैं।
मल्टी लेवल मार्केटिंग मे वैध कंपनी केवल अपने उत्पादो कि बिक्री बढ़ाने के लिए व वितरको को भर्ती करने पर जोर देते हैं और इसके साथ ही वैध MLM कंपनी लोगो को कंपनी के साथ जोडने के लिए कोई साइन अप का चार्ज नही लेती हैं और न ही नए भर्ती किए हुए लोगो से भी
कोई भर्ती पैसा नही लेते हैं। MLM/डायरेक्ट सेलिंग मे कुछ फर्जी कंपनियों के आने से व उनकी फर्जी योजनाओ के चलते MLM/नेटवर्क मार्केटिंग की सही कंपनी आहत हुई हैं व हमेशा से ही विवादो मे घिरी रहने के साथ साथ कानुनी मुकद्वमो का भी शिकार होती रही हैं।
पिरामिड योजनाए अधिकतर MLM/नेटवर्क मार्केटिंग/डायरेक्ट सेलिंग की योजनाओ जैसी होती है, लेकिन इनकी योजनाओ मे कुछ ऐसी योजना होती है जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी की योजना फर्जी है। जैसे कम समय मे ज्यादा पैसे देने का लालच देना, आपको बतां दें कि MLM की सभी कंपनी एक जैसी नही होती हैं और न ही इनके काम करने तरीका एक सा होता है। MLM/नेटवर्क मार्केटिंग/डायरेक्ट सेलिंग की सभी कंपनी अपनी पाॅलिसी के अनुसार ही काम करती हैं। लेकिन उन सभी कंपनी का एक ही मकसद होता है अपना प्रोडक्ट लोगो तक प्रत्यक्ष रूप से पहुंचाना होता हैं। जिसमे न कोई बिचैलिया होता है और न ही स्टोकिस्ट या व्हौलसेलर कंपनी या ग्राहको के आडे आता है। जिससे ग्राहको को बाज़ार के भाव से मिलने वाला सामन वितरको के माध्यम से सस्ता व बिना कंही शाॅप पर भटके आसानी से मिल जाता हैं।
कैसे करें पिरामिड योजनाओ की पहचान
अक्सर मल्टी लेवल मार्केटिंग मे वैध और अवैध कंपनियों की पहचान करना बेहद मुश्किल हैं। अवैध पिरामिड या पौंजी स्कीम जैसी कंपनी को MLM/डायरेक्ट सेलिंग मे भेद करना आम आदमी की वश से बाहर है। उल्लेखनीय हैं कि मल्टी लेवल मार्केटिंग का बिजनेस आज वैध तरीके से भारत मे ही नही बल्कि देश विदेशो के कई छोटे बडे राज्य मे चल रहा है।
लेकिन आपकी जानकारी के लिए बतां दें कि पिरामिड योजना को कई देशो व कई राज्यो मे इसपर बैन लगा दिया है, व अवैध धोषित कर रखा हैं। जिसमे कि कई पिरामिड व पौंजी संचालित कंपनी स्वंय को MLM/नेटवर्क मार्केटिंग/डायरेक्ट सेलिंग मे वैध बताकर लोगो को भ्रमित कर रही हैं। आपकी जानकारी के लिए बतां दें कि पिरामिड योजना एक गैर स्थायी व्यापारिक कंपनी हैं।
उपर दी गई जानकारी को पहले अच्छी तरह से समझने के बाद इन बातो को अवश्य अमल मे लाएं, जिसको फाॅलो करके आप जरूरी एक सफल नेटवर्किंग बिजनेस कर सकतें है। इसके अलावा नेटवर्क मार्केटिंग या एमएलएम से जूडे कोई सवाल है तो आप हमारे साथ कमेंट बाक्स मे जाकर शेयर कर सकतें हैं
- क्या अंतर है पुरानी मार्केटिंग और मल्टी लेवल मार्केटिंग मे
- कैसे समझे नेटवर्क मार्केटिंग व्यावसाय को
- आत्म विश्वास की कमी, MLM मे नही बढ़ने देती आगे
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Rabi Shaw says
Kaise PTA kre ki MLM company IDSA se registered hai ki nhi….???
Prem 9340467754 says
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस किस ऑफिस में रजिस्ट्रेशन होती हैं