झारखंड के तोरपा जिले मे सक्रिए वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन चिटफंड कंपनी लोगो को अलग अलग तरीके से ठग रही है, अब यह ठग कुछ लोगो को बोनस दिलवाने के नाम से ठग रहे हैं तो कुछ को नौकरी देनेे के नाम पर लूट रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन नामक कंपनी तोरपा और रनिया के ग्रामीण इलाकों से लाखो रुपये ठग कर फरार हो गए। शिकायतकर्ता व पीडीत तोरपा निवासी इम्तियाज खान, शाहिद हुसैन एवं मनोज साहू ने कंपनी विशेष रुप से आरोप जडा है कि कंपनी ने उन्हें नौकरी देने के नाम पर ठगा है।
साथ ही इन लोगों ने बताया कि उनसे कहा गया था कि हर प्रखंड में 20 सुपरवाइजर होंगे और उनका काम रहेगा कि वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन का सर्वे करना। इस दौरान पता लगाना होगा कि गांव में कितने लोग बीमार हैं। साथ ही एपीएल-बीपीएल धारक को संस्था की तरफ से मुफ्त कार्ड दिया जाएगा। हर प्रखंड में वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन के नाम से अस्पताल खोला जाएगा, जो वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन से जुड़ा रहेगा। संस्था से जुड़े रहनेवालों को उसमे नौकरी दी जाएगी।
इसमें को-आर्डिनेटर को आठ हजार तथा सुपरवाइजर को छह हजार रुपये प्रतिमाह के साथ ही टीए-डीए भी दिया जाने की बात कही हम। लोगों को 2100 रुपये की रसीद व कंपनी का आइकार्ड भी दिया गया है। इसमें कार्यालय का पता लातेहार बिल्डिंग पहला तल्ला, जायसवाल पेट्रोल पंप के बगल में रातू रोड रांची दिया गया है। जब आसपास के ग्रामीणों ने इसकी तहकीकात की, तो ऑफिस बंद मिला। ग्रामीणों को पता चला कि वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन का संचालन करने वाला राजेश कुमार सिंह फरार हो गया।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply