मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) मे असफल होने के कारण कुछ कारण है, जिसके चलते लोग सफलता की सीढ़ी चलने से पहले फिसल कर नीचे गिर जाते है। वह मुख्य कारण है, मल्टी लेवल मार्केटिंग के बारे मे अज्ञानता का अंधेरा होना। जैसे बिना किसी लक्ष्य तय करके आगे बढ़ना, या फिर नेटवर्क मार्केटिंग मे बिना प्रशिक्षण, आगे बढ़ने के लिए जरूरी है सही नेतृत्व करने वाले योग्य लीडर की।
प्रशिक्षण का अभाव
सबसे पहले हम बात करेंगे किसी भी काम मे कदम रखने से पहले उस काम के बारे मे अच्छी जानकारी रखना व प्रशिक्षण की। लेकिन इसमे ध्यान देने वाली बात यह है कि प्रशिक्षण भी उस व्यक्ति से जिसने उस बिजनेस मे हमारत हांसिल कर रखी हो व उसे प्रत्येक विषय के बारे मे जानकारी हो। क्योंकि जानकारी का अभार होना ही आपके लिए रास्ते का पत्थर साबित होगा। जिसके कारण आप सफलता की सीढ़ी चढ़ने से पहले फिसल कर नीचे गिर जाते है।
लक्ष्य का निर्धारण
यह कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी, शुरूआत अच्छी हो तो सब अच्छा ही होता है। लेकिन अच्छी शुरूआत करने के लिए सबसे पहले लक्ष्य को निर्धारित करें। फिर उस लक्ष्य को भेदने के लिए निरंतर प्रयास करें। इसके साथ ही एक योजना तैयार कर और उस योजना पर प्रतिदिन दो तीन घंटे काम करें, उसके पश्चात देखे जो आपने लक्ष्य रखा है उससे आप कितने दुर है। फिर उसी हिसाब प्रतिदिन समय मे इजाफा करते हुए अपना लक्ष्य चैक करते रहें। जिससे आप निश्चित ही कामयाब होने मे सफल हो पाएंगे। बिना लक्ष्य के किसी काम हाथ डालना ही असफता की कारण है।
आज का काम कल पर न छोडे
काम मे कभी भी आलसी भरा रवैया नही होना चाहिए, क्योंकि मनुष्य का सबसे बडा दुश्मन नही आलस है। जो काम आज करना है उस काम को कभी कल पर न छोडें। अगर आपने बिजनेस परपस से किसी को समय दे रखा है या फिर कोई मिटिंग रखी है तो उसे कल के भरोसे न छोडे। काम मे आलस भरा रवैया ही मनुष्य को सफलता की सीढ़ी को चुमने से रोकता है।
भय को रखे दुर
मनुष्य का दुसरा सबसे बडा दुश्मन है उसका भय। काम करने से पहले उसमे घाटा होने का भय। लेकिन जो भी काम की शुरूआत करें उसमे रिस्क तो होता ही है। लेकिन बिना जोखिम उठाए काम मे सफलता नही मिलती है। इसलिए जरूरी है सफलता पाने के लिए जोखिम उठाने कि व भय को अपने मन से दुर रखें। मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) मे भय व जोखिम के कारण 70 प्रतिशत लोग आगे नही बढ़ पाते है, और बीच मे ही छोडकर अन्य आॅप्शन की तालाश मे जुट जाते है।
नेतृत्व की कमी
अगर आप किसी ऐसे काम मे अपना हाथ आज़माने जा रहें है तो, उसके लिए जरूरी एक ऐसे लीडर या फिर ऐसे व्यक्ति की जो आपको उस काम के बारे मे अच्छी तरह से जानकरी दे सकें। व ऐसे गाइड की जो मुसीबत आने पर आपके साथ हमेशा खडा रहें। जो आपको सही दिशा मे दिखाएं व सही मार्ग चुनने के लिए आग्रह करें।
निम्नलिखित सुझावों का पालन करके, आप अपने फेसबुक प्रोफाइल पेज की ओर ज्यादा से ज्यादा लोगो को आकर्षित कर सकते हैं और फेसबुक को सही तरीके से ऑनलाइन व्यापर के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। तथा इसके अलावा आपके पास भी कुछ जानकारी है या फिर आप हमसे कुछ पुछना चाहतें हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
उपर दी गई जानकारी को पहले अच्छी तरह से समझने के बाद इन बातो को अवश्य अमल मे लाएं, जिसको फाॅलो करके आप जरूरी एक सफल नेटवर्किंग बिजनेस कर सकतें है। इसके अलावा नेटवर्क मार्केटिंग या एमएलएम से जूडे कोई सवाल है तो आप हमारे साथ कमेंट बाक्स मे जाकर शेयर कर सकतें हैं।
https://networkingeye.com/mlm-news/multi-level-marketing-vs-traditional-marketing-4702/
https://networkingeye.com/mlm-news/how-to-understand-multi-level-marketing-in-simple-terms-4545/
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
सिक्योर लाईफ जिसके साथ विनर्स सपोर्ट सिस्टम है, क्या उससे साथ काम किया जा सकता है?
Aap direct selling ka kam krte h?
जी हा सिक्योर लाईफ के तीनों सिस्टम बेहतरीन है और यह भारत के TOP प्रसिद्ध mlm कंपनी और सिस्टम है
How plz explain
Full explanation ke liye call kare 9902499235
Sir aap safeshop me kaam kr sakte hai ye mlm company india me best hai 9411604228
For changeing the appline/leader
Apne smart value ke barey me Suns hai kaisa hai who mlm
Hello friends….I am Ganesh Kumar मुझे M L M बिज़नेस में कई सालो का अनुभव है आप कोई भी कॉम्पनी ज्वाइन करने से पहले कंपनी की प्रोफाइल प्लान प्रोडक्ट और क़ानूनी तौर पे सभी लाइसेंस देखे और कंपनी मार्किट में कब से है और कितने सफल हुए है। और जहाँ रूपये लगाने की बात हो वहाँ तो बिल कुल नहीं हा दोस्तों क्यों की वो कंपनी के पास सिर्फ प्लान है प्रोडक्ट नहीं।
और ज्यादा जानकारी के लिए कॉल करे सिर्फ वो जो इंट्रेस्टेड हो मो०.9069608038
Facebook .. [email protected]
New Delhi.
Aap direct selling me work karana chahate hai ya kar rahe hai ya kisi bhi prakar ki jankari ke liye aap hamase bat kar sakate hai. aap berojgar ho sakate lekin business na kar sake aisa nahi ho sakata hai.
9506885746
Sunil (U.P.)