आज मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) का व्यापार भारत मे ही नही बल्कि दुनिया भर के अन्य राज्यो मे प्रचलित है। इतना ही नही विदेशो मे रहने वालो कि कुल आबादी का लगभग 30 प्रतिशत लोग मल्टी लेवल मार्केटिंग के बिजनेस से ही पैसा कमा कर अपना गुजर बसर कर रहें है। लेकिन मल्टी लेवल मार्केटिंग मे जब से पौंजी स्कीम के संचालको ने कदम रखा है, तब से मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) मे प्रचलित व साफ छवि जैसी कंपनीयों की साख दांव पर लग गई है।
जिसका खामियाजा अब इन कंपनियों को चुकाना पड रहा है। इतना ही नही पौंजी स्कीम संचालक इतने शातिर होते है कि इनकी फर्जी स्कीम को पहचानना आम व्यक्ति के बस के बाहर की बात है। यह ठग लोगो को ऐसी स्कीमो को झांसा देकर अंटे मे फंसाते जिसका मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) के व्यापार से कोई लिंक ही नही होता है और न ही उन स्कीमो का कोई वजूद।
कम निवेश मे मोटी रकम देने का झांसा
पौंजी स्कीम के संचालको इस बात से भले भांति परिचित होते है कि उनको लोगो की जेबो से कैसे पैसे निकालने है व उनकी तिजौरी कैसे खाली करनी है। पौंजी संचालक भोले भाले लोगो को झांसे मे लेने के लिए उन्हे यह कहते हुए फांसते हे आप हमारी कंपनी मे इतना पैसा लगाएंगे तो आपको इतने समय पश्चात आपकी रकम का दोगूना मिलेगा।
दोगुना करने के लालच मे आकर लोग पैसे जमा करवा देते है। शुरूआत मे यह संचालक लोगो को मुनाफे के साथ पैसा दे देते है जिससे कि लोगो का विश्वास कमा सकें, जिससे कि पहली बार मुनाफे के साथ पैसा मिलने से लोगो को इन संचालको पर विश्वास भी हो जाता है। फिर लालच मे फंस कर लोग और अधिक पैसा लगा देते हैं। जिसका फायदा उठाकर पौंजी संचालक कंपनी पर ताला लटकाकर रातो रात फरार हो जाते है। इसके साथ इन लोगो का ठगी का धंधा बंद नही होता यह ठग अन्य राज्य मे जाकर वारदात को अंजाम देते रहते है।
राज्य बदलकर करते है धंधा
यह पौंजी स्कीम संचालक कभी भी एक जगह पर रहकर काम नही करते है। यह संचालक एक राज्य से ठगी कर अन्य राज्य मे अलग अलग नाम से कंपनी खोलते है और ठगी के लिए नए शिकारो को शिकार करने के लिए निशाना बनाते है। दुसरे राज्यो मे जाकर नई स्कीम बनाते है और लोगो स्कीम के तहत ज्यादा मुनाफ देने का लालच उन दिलो दिमाग मे कदर भर देते है जिससे लोग इनकी ओर प्रभावित होते चले आ जाते है।
ऐसी स्कीमो से रहें सावधान
आपको सावधान किया जाता है कि ऐसे संचालको के कभी झांसे मे न आए। निवेश करने से पूर्व ऐसी कंपनी के बारे मे पुर्ण रूप से जांच पडताल करें फिर निवेश करने के बारे मे विचार बनाएं। ऐसी फर्जी कंपनियो की स्कीम से पता लगाया जा सकता है यह कंपनी कैसी है। कम समय मे व कम निवेश मे ज्यादा पैसा देना यही लालच लोगो के बेवकुफ बनने का असली कारण होता। क्योंकि मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) मे कभी भी यह नही कहा जाता है कि बिना मेहनत के आप करोडपति बन सकते हैं या फिर दोगूना पैसा करने का काम नही करती है।
यदि आप आपको मल्टी लेवल मार्केटिंग को लेवल कोई दुविधा है या फिर कोई सवाल आपको ज़हन मे गुंज रहा है तो आप कमेंट बाॅक्स मे जाकर हमसे संपर्क कर सकतें हैं।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Beniwal KhartaRam says
Sami Direct is Best…
Research n Patent Products, Biggest Profile , Powerful plan