मोबाइल फोन कंपनी Ringing Bells ने आज दुनिया का सबसे सस्ता फोन फ्रीडम 251 को लांच किया है। लांचिंग के दौरान ही प्रति सेकेंड 6 लाख से भी अधिक लोगो ने इस फोन की खरीद के लिए बुकिंग की गई, जिसकी वजह से कंपनी की बुकिंग वेबसाइट freedom.com ओवरलोड हो गई है, जिसके चलते कंपनी ने कुछ समय के लिए बुकिंग रोक दी है।
उल्लेखनीए है कि दुनिया का सबसे सस्ता 3जी स्मार्टफोन फ्रीडम 251 को कल भारत के तमाम बाज़ारो मे लांच किया गया। रीगिंग बेल कंपनी द्वारा पेश किए गए फ्रीडम 251 की बुकिंग आज सुबह 6 बजे से ही शुरू हो चुकी है। कम कीमत में मिलने वाले 3जी स्मार्टफोन को हर कोई खरीदना चाहता है ऐसे में साइट पर बुकिंग के लिए आए लोगों को साइट क्रेश की समस्या का सामना भी करना पड़ा। वहीं अब इस वेबसाइट http://freedom251.com बुकिंग को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है।
freedom 251 स्मार्टफोन की बुकिंग के दौरान उपभोक्ताओं द्वारा बार.बार साइट क्रैश होने की शिकायत मिलने के बाद कंपनी द्वारा बुकिंग कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। अब जब उपभोक्ता बुकिंग के लिए बाय नाउ को क्ल्कि करते हैं तो मैसेज आता है कि उपभोक्ताओं के फ्रीडम 251 स्मार्टफोन के लिए बेहद ही उत्साह दिखाया है इस लिए हम बेहद शुक्रगुजार हैं। हमें प्रति सेकेंड 6 लाख से ज्यादा हिट्स प्राप्त हो रहे हैं। इस भारी दबाव के कारण सर्वर ओवरलोड हो गया और बकिंग फिलहाल रोक दी गई है। इसके लिए कंपनी ने उपभोक्ताओं से माफी भी मांगी और कहा कि हमारी कोशिश है कि 24 घंटे के अंदर वेबसाइट को फिर से रिलोड करने की।
हालांकि वेबसाइट क्रैश होने की समस्या पहली नहीं है। इससे पहले फिल्पकार्ट और अमेजन जैसी कंपनियां ओवरलोड के कारण इस तरह की शिकायत कर चुकी हैं। Motorola Moto E और Xiaomi Mi 3 के सेल के दौरान Flipkart ने इस तरह की शिकायत की थी। वहीं U Eureka फोन जब पहली बार सेल पर गया था तो अमेजन इंडिया ने भी वेबसाइट क्रैश होने की बात कही थी।
भाई साहब मेरा भी freedom 251 स्मार्टफोन बुक कर दो, मुझसे हो नही रहा
जहां तक फ्रीडम 251 की बात है तो इस फोन के लिए आज से बुकिंग शुरू है जो 21 फरवरी राज 8 बजे तक होगी। वहीं कंपनी सबसे कम कीमत पर फोन लॉन्च कर अचानक से सुर्खियों में आ गई है। हालांकि इससे पहले भी रिंगिंग बेल भारत में सबसे कम कीमत का 4जी फोन स्मार्ट 101 को पेश कर चुकी है। इसी फोन के साथ कंपनी ने भारत में दस्तक दिया था।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply