Zodiac Foundation का अधिकारी गिरफ्तार
भुवनेश्वर। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को चिट-फंड कंपनी जोडिएक फाउंडेशन के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है। उस पर ओडिशा में हुए चिट-फंड घोटाले में शामिल होने का आरोप है।
गिरफ्तार अधिकारी की पहचान दण्डपाणि सेठी के रूप में हुई है। उसे फुलवानी जिले से गिरफ्तार किया गया है। नई दिल्ली में सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, “सीबीआई ने जोडिएक फाउंडेशन के दण्डपाणि सेठी को गिरफ्तार किया है। जिसने जनता से कथित तौर पर विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत करोड़ों रुपये वसूले और फिर फरार हो गए।”
पिछले साल मयूरभंज जिला स्थित बारीपदा की स्थानीय अदालत ने जोडिएक के प्रमुख पवन बिहारी बेहरा और उप प्रमुख सुभाष चंद्र मोहंती को दोषी करार ठहराते हुए चार साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी। सीबीआई सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर राज्य में करोड़ों रुपये के चिट-फंड घोटाले की जांच कर रही है। जांच एजेंसी घोटाले में शामिल 44 कंपनियों की भूमिका की जांच कर रही है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply