भोले भाले लोगो से पैसा ऐंठने के लिए ठगो ने नऐ-नऐ तरीके अख्तिय़ार लिए है। य़ह ठग लोगो को सोशल नेटवर्किंग के जरिए अपनी ठगी का शिकार बनाते रहे है। इस तरह की ठगी करने के मामले में DollarDuration.Com नामक कंपनी का भी नाम सामने आय़ा है। इन ठगो ने पूरे भारत मे सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से इंनवेस्टमेंट के नाम पर ठगी का जाल बिछा रखा है। जो की लोगो से अपनी कंपनी मे पैसा लगवाकर कम समय मे ज्याद मुनाफा देने के नाम पर निवेशको का सारा पैसा हड़प लेते है। इन ठगो ने लोगो तक अपनी पहुंच बनाने के लिए सोशल नेटवर्किंग की MLM CLASSIFIEDS जैसी वेबसाइटस पर एड का सहारा लेकर लोगो को अपने जाल मे फांस लेते है। इसमे सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात ये है की इस कंपनी का कोई कार्यालय भारत मे मोजूद नही है,जिससे की इंवेस्ट्रस को समस्या होने पर कंपनी से सम्पर्क किया जा सके। लेकिन अभी तक इन ठगो पर संबधित प्रशासन कोई लगाम नही लगा पाया है।
आइऐ जाने क्या है DollarDuration.Com:
एक इंवेस्टमेंट कंपनी है। जिसका मुख्य कार्यालय (U.K), United Kingdom मे है। जो की इंटरनेट के माध्यम से लोगो से पैसा लेकर उनको एक दिन में तीन प्रतिशत से लेकर दस प्रतिशत तक वापस देने का आशवासन दें रही है।
कूछ इस तरह है DollarDuration.Com के चार इंवेस्टमेंट प्लान:
DD Prefix: $1 To Unlimited 3% Daily For 100 Business Days Upto 15% referral commission
DD Tadpole: $2000 To Unlimited 4% Daily For 67 Business Days Upto 15% referral commission
DD Hamster: $5000 To Unlimited 5% Daily For 50 Business Days Upto 15% referral commission
DD Gerbil: $15000 To Unlimited 10% Daily For 20 Business Days Upto 15% referral commission
कहां-कहां फैला है DollarDuration.Com का फर्जी जाल:
इस कंपनी ने ठगी के बाजार में बड़ी तेजी के साथ अपने पैर पसारे है। भारत के बाद पाकिस्तान मे भी इनकी ठगी का धंधा खुब फल रहा है।
आखिर कौन है इन ठगी का मास्टर मांईड:
NetworkingEye.com की जांच पड़ताल मे ERNESTO WALKER शख्स का नाम सामने आया है, जो की इस कंपनी का मालिक बताया जा रहा है। ERNESTO WALKER के बारे मे हमने ओर जानने की कोशिश की,लेकिन हमें ऐसी कोई जानकारी नही मिल पाईं है जिससे पता चल सकें की इस नाम का कोई शख्स है भी या नही?
जानकारी के अनुसार DollarDuration.Com कंपनी को पूरे भारत मे नवीन राजपूत नाम का शख्स बे-खोफ होकर चला रहा है। जो की MLM CLASSIFIEDS जैसी वेब-साईट पर एड देकर इंवेस्टमेंट के नाम पर ठगी को अंजाम दें रहा है। नवीन राजपूत इससे पहले भी Amway, Speak Asia Online, जैसी बड़ी कंपनी के साथ जूडा हुआ था। इसके बाद www.globalbestinvestment.com नाम की कंपनी के माध्यम से लोगो को 4 % हर रोज 60 दिन तक प्रॉफिट देने का लालच देकर निवेशको को लाखो रुपयो का चूना लगाने के बाद इस वेब साइट को बंद कर चूका है।
इससे पहले भी NetworkingEye.com ने नवीन राजपूत के इस काले धंधे का खुलासा जूलाई 2013 मे किया था। globalbestinvestment.com पर किए गऐ खुलासे के बारे मे जानने के लिए आप Link पर क्लिक करे।
सुझाव: हमारी तरफ से सभी निवेशको को सुझाव है की किसी भी इंवेस्टमेंट कंपनी मे पैसा निवेश करने से पहले उस कंपनी के बारे मे जान ले की यह कंपनी सरकार दवारा मान्यता प्राप्त है भी या नही । इसकी कोई शाखा है भी या नही, अगर है तो कहां पर है। ऐसी छोटी-छोटी जानकारी आपको होने वाले बड़े नूकसान से बचा सकती है। क्योंकी इस प्रकार के ठगी,लोगो को सपने तों बडे-बडे दिखाते है और जब अच्छा खासा पैसा इक्ठठा हो जाता है तो रफ्फू-चक्कर हो जाते है। ऐसी हो रही कई ठगी कंपनीयों मे DollarDuration.Com का भी एक नाम है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply