वित्तीय वर्ष 2014 में net revenues 28, 019 करोड़ रुपये के साथ, Hindustan Unilever (HUL) ने आने वाले महीनों में प्रमुख प्राथमिकता क्षेत्रों, पर अपना ध्यान केंद्रित करेगी। जिनमे ग्रामीण वितरण और digital media और innovation शामिल हैं।
2013-14 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट में, HUL ने कहा है कि कंपनी ने अपने वितरण नेटवर्क को पिछले दो साल में 50% बढ़ाया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचा जा सके ।
और साथ ही अपनी विपणन रणनीति के तहत, HUL ने अपने उत्पादों के पोर्टफोलियो को लगभग दो तिहाई Relaunched किया है।
HUL के चेयरमैन Harish Manwani ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2014 में हमारे घरेलू उपभोक्ता कारोबार मे 9% की वृद्धि हुई है। साथ ही एक चुनौतीपूर्ण वातावरण में 4% मात्रा की वृद्धि हुई है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply