आज एक बार फिर आरबीआई ने अपने बैंक खाता धारको के लिए खुशी की माहोल तैयार किया है। भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन नेे अपने क्रेडिट कार्ड धारको की लेट फीस पैमेंट के मामले मे सभी बैंको के दिशा-निर्देश देते हुऐ कहा है कि क्रेडिट कार्ड पर लेट फीस मिस्ड पैमेंट की अगली बिलिंग साइकल मे ही चार्ज किया जाएगा।लेकिन अभी फिलहाल की डेट मे सभी बैंक पैमेंट की ड्यू डेट के बाद ही लेट फीस की भुगतान करवा लेते है।
जानकारी के अनुसार यह लेट फीस 100 रूपए से लेकर 700 रुपए तक होती है और बकाया राशि पर निर्भर करती है। जबकि कुछ बैंक 20000 से ज्यादा की रकम पर 600 रूपए से 700 रूपए तक की लेट फीस चार्ज करते हैं। इतना ही नही इसके अलावा ग्राहको को कार्ड जारी करने वाले बैंक इस लेट फीस के अलावा अतिरिक्त ब्याज भी वसूलते हैं। अगर ग्राहक अगली बिल की तारीख से पहले पेमेंट कर भी दें तो भी उन्हें लेट फीस और ब्याज दोनों का ही जबरन भुगतान करना पड़ता है।
एक अखबार मे छपी खबर के अनुसार एसबीआई कार्ड्स के सीईओ पल्लव मोहापात्रा ने मामले की पुष्टि की है कि RBI ने बैंक्स से उस स्थिति में लेट फीस वसूलने से मना किया है जहां ग्राहक ने ड्यू डेट के बाद और अगली बिलिंग से पहले पेमेंट जमा कर दिया है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply